Bastar News: महिलाओं ने प्लास्टिक री-सायकल कर तैयार किया ओवर कोट, CM विष्णुदेव साय ने किया MRF सेंटर का उद्घाटन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय बस्तर में विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए. इस कार्यक्रम में वे खास ओवरकोट पहने हुए नजर आए जिन्हें बस्तर की महिलाओं ने तैयार किया था.
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले में एमआरएफ ( मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर में प्लास्टिक को रिसाइकल करने का काम शुरू हो गया है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बने इस एमआरएफ और एमआरसी सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री यहां पहुंचे तो उन्हें बस्तर कलेक्टर ने ओवरकोट गिफ्ट किया और बताया कि यह समूह की महिलाओं ने विशेष तौर पर बनाया है लेकिन इसे धागे से नहीं बल्कि रीसाइकिल प्लास्टिक के जरिए बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने तुरंत इस ओवरकोट को पहना. दरअसल प्रदेश का यह पहला एमआरएफ सेंटर है जहां प्लास्टिक को रिसाइकल कर ओवरकोट तैयार किया गया है.
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए एमआरएफ सेंटर में काम कर रहे स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विशेष गिफ्ट देने का सोचा, सेंटर उद्घाटन करने के दौरान जैसे ही सीएम यहां पहुंचे और बस्तर कलेक्टर ने उन्हें ओवरकोट देते हुए बताया कि यह समूह की महिलाओं ने आपके लिए विशेष तौर पर बनाया है, और इसे धागे से नहीं बल्कि री-सायकल प्लास्टिक के जरिए बनाया गया है.सीएम आश्चर्यचकित रह गए और तुरंत अपनी पहनी हुई ओवरकोट को उतारकर गिफ्ट किए गए ओवरकोट को पहना. सीएम साय ने मंच पर पहुंचने के पहले जितने भी आयोजन हुए उसमें लगातार पहने रखा. सीएम ने कहा कि मुझे ओवर कोट पहनना पसंद हैं और यह शानदार है.
एमआरएफ और सीईई से बदलेगी बस्तर की तस्वीर
दरअसल जगदलपुर शहर से लगे बुरुंडवाड़ा सेमरा में जिला पंचायत, एचडीएफसी बैंक के सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (सीईई) और सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सयुंक्त साझेदारी में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए स्वच्छ केंद्र-एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और मटेरियल रिसाइक्लिंग सेंटर) का संचालन किया जा रहा है. सेंटर का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक को रिसाइकल कर वस्तुएं तैयार करना है. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार की सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट बयान, सीएम नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?