(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar News: हिंदू नव वर्ष पर बस्तर की मातृ शक्ति ने निकाली स्कूटी रैली, धर्मांतरण रोकने का लिया संकल्प
Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण के बीच जगदलपुर शहर की विभिन्न सामाजिक संगठन की महिलाओं ने यह स्कूटी रैली निकालकर अखंड भारत का संदेश दिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में भी हिंदू नव वर्ष की खूब धूम देखने को मिली. बुधवार सुबह से ही बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के सातों जिलों में भक्तिमय माहौल रहा. साथ ही सभी प्रसिद्ध देवी मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं का माता के दर्शन के लिए तांता लगा रहा. वहीं जगदलपुर शहर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाली. विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के आह्वान पर चैत्र प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष की शाम दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में महिलाओं के द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई. इस दौरान जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया. वहीं इस स्कूटी रैली को लेकर महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला.
दरअसल, महिलाओं ने हाथों में झंडे लेकर और सिर पर पगड़ी पहनकर विशाल रैली निकाली. इस रैली में करीब एक हजार महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में यह दूसरी बार है जब हिंदू नव वर्ष के मौके पर महिलाओं ने इस तरह की रैली निकाली है. बस्तर जिले के कोने-कोने से और शहर के सभी गली मोहल्लों से बड़ी संख्या में महिलाएं इस रैली में शामिल हुईं. भगवा साड़ी में निकली महिलाओं की रैली देखते ही बन रही थी. इस रैली का चौक चौराहों में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत भी किया.
धर्मांतरण रोकने का महिलाओं ने लिया संकल्प
दअरसल, बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण के बीच जगदलपुर शहर की विभिन्न सामाजिक संगठन की महिलाओं ने यह स्कूटी रैली निकालकर अखंड भारत का संदेश दिया. महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग दूसरे धर्म के लोगों के लालच और बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़ रहे हैं, जो सरासर गलत है. एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बस्तर में धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने यह स्कूटी रैली निकाली है और अखंड भारत का संदेश दिया है. महिलाओं ने कहा कि नवरात्रि के पूरे 9 दिन शहर के राम मंदिर और देवी मंदिरों में भव्य आयोजन किया जाएगा.
जगह-जगह स्थापित की गई भगवान राम की प्रतिमा
रामनवमी के दिन सभी महिलाएं शहर में शोभायात्रा निकालेंगी. इसमें 5 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के लिए एकता की रैली निकालकर और भव्य आयोजन कर बस्तर में धर्मांतरण रोकने का सभी महिलाओं ने संकल्प लिया है. इधर हिंदू नव वर्ष के मौके पर महिलाओं के द्वारा स्कूटी रैली निकालने के साथ ही शहर के चौक चौराहों को भव्य रूप से सजाया गया है. जगह-जगह भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही राम मंदिरो और देवी मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है. बस्तर के सामाजिक संगठनों और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोगों का कहना है कि उन्होंने अखंड भारत के परिकल्पना का संकल्प लिया है. इसलिए नवरात्रि के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को 9 दिनों तक होने वाले आयोजन में शामिल करने के साथ ही रामनवमी के दिन भव्य शोभायात्रा में भी शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: