Bastar Youth Selection for World Muay Thai Championship: छत्तीसगढ़ में सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होने लगा है. जगदलपुर निवासी युवराज सिंह वर्ल्ड म्यू थाई चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा. कुआलालम्पुर में होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए युवराज सिंह का चयन हो गया है. वर्ल्ड म्यू थाई चैम्पियनशिप में देश की नुमाइंदगी करनेवाला युवराज छत्तीसगढ़ राज्य से एकमात्र खिलाड़ी है. चैम्पियनशिप से युवराज को भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद है.


प्रदेश का मात्र खिलाड़ी करेगा देश की नुमाइंदगी


युवराज सिंह राष्ट्रीय स्तर पर कई मैच जीतकर गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. अब मलेशिया में विश्व स्तर की चैम्पियनशिप जीतने का सपना है. कुआलालम्पुर में होने वाली खेल प्रतियोगिता से गोल्ड लाने पर युवराज की नजरें टिक गई हैं. युवराज ने बताया कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पिछले 5 वर्षों से मेहनत कर रहा था. राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने के बाद अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप की प्रतियोगिता में जीत हासिल कर बस्तर और देश का नाम रोशन करना चाहता है.


Raksha Bandhan 2022: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पीएम मोदी को बांधी राखी, दिए ये उपहार


मलेशिया के कुआलालम्पुर में दिखाएगा जौहर


ट्रेनिंग देने वाले कोच को भी युवराज से काफी उम्मीद है. उन्होंने युवराज पर भरोसा जताया है. बस्तर इलाके के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखनेवाले युवराज की सफलता से परिजनों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. लोग युवराज का हौसला बढ़ाने बड़ी संख्या में घर पहुंच रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी युवराज की प्रतिभा से बेहद खुश हैं. लोगों को उम्मीद है कि युवराज मलेशिया से देश के लिए गोल्ड जरूर लाएगा. 9 अगस्त से 22 अगस्त तक मलेशिया के कुआलालम्पुर में वर्ल्ड म्यू थाई चैम्पियनशिप आयोजित होगी. 


Shaheed Veer Narayan Singh: जानें कौन थे 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले वीर नारायण सिंह? बनाई थी खुद की सेना