छत्तीसगढ़ के बस्तर में 4 दशकों से पैंठ जमाये बैठे नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए लगातार स्थानीय युवाओं को पुलिस भर्ती में शामिल किया जा रहा है. बस्तर फाइटर्स में 2100 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के बाद,अब जल्द ही बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में 400 पदों पर CRPF बस्तर बटालियन की भर्ती शुरू कर रहा है. भर्ती प्रक्रिया में इन तीनों जिलों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. उनकी पोस्टिंग नक्सल इलाकों में करने के साथ ही उन्हें विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
CRPF में ज्वाइन होने के लिए बस्तर के युवाओं को सुनहरा अवसर मिला है, हालांकि अब तक भर्ती प्रक्रिया को लेकर तारीख तय नही किया गया है, लेकिन जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किये जाने की बात अधिकारियों ने कही है. जानकारी के मुताबिक आने वाले सितंबर और अक्टूबर माह में तीनों जिलों में भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी.
स्थानीय युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता
बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया सितंबर या अक्टूबर माह से शुरू की जाएगी, बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में हो रही भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को ही अवसर मिलेगा, इसके लिए सीआरपीएफ ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, हालांकि भर्ती प्रक्रिया कब से शुरू की जाएगी और इसमें क्या प्राथमिकताए होगी, इन सब को लेकर जल्द ही और नोटिफिकेशन जारी करने की बात अधिकारियों ने कही है, लेकिन उनका मानना है कि स्थानीय युवाओं को सीआरपीएफ में नौकरी मिलने के बाद जरूर बस्तर से नक्सलवाद का अंत होगा और नक्सलियों के खिलाफ सरकार द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में भी काफी फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बस्तर फाइटर्स के लिए हुई भर्ती में जिन युवाओं का सिलेक्शन नहीं हो पाया है, उन्हें भी सीआरपीएफ के इस बटालियन में फायदा मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि भर्ती से पहले सीआरपीएफ भी अंदरूनी गांव के युवाओं को ट्रेनिंग देने का प्लान बना रही है, वही बस्तर में जितने भी सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात है वहां जाकर अधिकारी और जवान इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताकर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
सितंबर या अक्टूबर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
इधर बस्तर के बेरोजगार युवाओं का कहना है कि CRPF में शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया से उन्हें काफी फायदा मिलेगा. बस्तर के युवा पढ़े लिखे होने के बाद भी नक्सलवाद का दंश झेलने की वजह से बेरोजगार हैं ,ऐसे में उन्हें सीआरपीएफ में नौकरी करने का मौका मिलेगा, साथ ही इससे बस्तर में जल्द से जल्द नक्सलवाद का भी अंत हो सकेगा,CRPF में निकले इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, नक्सलियों ने किए आईईडी ब्लास्ट