Bastar Weather Update: बस्तर में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बस्तर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. वहीं, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बस्तर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. वहीं, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. लोग गर्मी से राहत पाने दिन-रात पंखे, कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही है, मौसम विभाग ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव नहीं आया तो बस्तर का पारा जल्द ही 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. इधर बस्तर में गर्मी बढ़ते ही लोग अपने अपने अपने घरों में दुबक रहे हैं. साथ ही दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों में सन्नाटा छा रहा है ,वही इन दिनों बढ़ते तापमान को देखते हुए लोग इस साल नौतपा के दौरान बस्तर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने का अनुमान लगा रहे हैं.
बस्तर में 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान
वर्तमान में बस्तर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. लेकिन जब भी गर्मी पड़ती है बस्तर में दोपहर बाद मौसम बदल जाता है. इस साल भी ऐसा ही हो रहा था. जब जब गर्मी बढ़ रही थी तब तब दोपहर बाद बारिश हो रही थी. पिछले कुछ दिनों से मौसम खुला है और तेज धूप पड़ रही है. हालांकि मई और जून में अधिक गर्मी पड़ती है और अभी मई महीने की शुरुआत ही हुई है और भीषण गर्मी और तेज धूप से लोगों का बुरा हाल है. लोग इस चूभती गर्मी से बचने गमछा, टोपी और स्कार्फ पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं और कोलॉड्रिंक्स और जूस के दुकानों में लाइन लगा रहे हैं.
कुछ दिनों में बढ़ सकती है गर्मी
मौसम विज्ञानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही मौसम में बदलाव आने की वजह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, बस्तर संभाग के कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश भी हुई. लेकिन पिछले 2 दिन से एक बार फिर मौसम खुलने की वजह से तेज धूप पड़ रही है और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के बाद बस्तर जिले में गर्मी पड़ रही है और यहां का तापमान लगभग 40 से 42 डिग्री पहुंच गया है और आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से खुलने से संभाग के सभी सातों जिलों में तेज धूप और गर्मी से बस्तरवासियों का बुरा हाल होने वाला है.