Raipur News: छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahtari) के मान-अपमान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आपसी खींचतान शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़िया वाद का बीज किसने बोया और इसका फल कौन खायेगा, इसपर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. चलिए छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर शुरू हुए सियासत के राजनीतिक मायने समझने की कोशिश करते हैं. आखिर 2023 विधानसभा चुनाव में इसका कितना असर होगा?
छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर सियासत
दरअसल एक तरफ कांग्रेस सरकार सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने जा रही है. दूसरी तरफ बीजेपी छत्तीसगढ़ महतारी की दूसरी परिभाषा बता रही है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ महतारी के स्वरूप पर सवाल उठाया है. यानी कुल मिलाकर दोनों पार्टी छत्तीसगढ़ महतारी के मान की रक्षा करने का दावा कर रहे हैं और एक-दूसरे पर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.
हर जिले में लगाई जाएगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा
कांग्रेस सरकार ने सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाएं लगाने का फैसला किया गया है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर कलेक्टोरेट चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कर दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के पारंपरिक त्योहारों, खेलों, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी शासकीय दफ्तरों में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो और शासकीय आयोजन की शुरुआत में छत्तीसगढ़ महतारी की पुर्जा अर्चना करने का निर्देश दिया था.
छत्तीसगढ़ महतारी के स्वरूप पर बीजेपी ने उठाया सवाल
छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर जारी सियासत में अजय चंद्राकर ने एक नया बखेड़ा शुरू कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अनावरण की गई प्रतिमा के स्वरूप पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. अजय चंद्राकर ने 30 साल पहले स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने इसके साथ लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित क्यों कर रहे हैं? "छत्तीसगढ़ महतारी" का स्वरूप क्या हो आप कैसे तय करेंगे..? कुरूद में एक 30 साल पुराने मंदिर में "छत्तीसगढ़ महतारी" के 4 हाथ हैं..आपने तस्वीर में दो हाथ दिखाए हैं?
नितिन नवीन के बयान पर सियासत
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी के संगठन सह प्रभारी नितिन नवीन ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाए जाने पर कहा था कि हम भारतीयतावाद की बात करते हैं. जब प्रदेश की महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं तो मूर्ति लगाने से क्या फायदा. नितिन नवीन और अजय चंद्राकर के बयान को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बताया है.
बीजेपी की है छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ महतारी का विरोध कर रही है. हरेली पर गेड़ी चढ़ने, अक्ती में माटी पूजन तिहार और श्रमिक दिवस पर बोरे बासी खाने, विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव सभी का तो बीजेपी ने विरोध किया. यहां तक गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी तक का बीजेपी ने मखौल उड़ाया. यह सब बीजेपी की छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को समझने के लिये पर्याप्त है.
11 नवंबर को बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए एक साल का समय बचा है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल जनता को खुश करने में लग गए हैं. बीजेपी 11 नवंबर को बिलासपुर में बड़ी रैली निकालने जा रही है जिसको महतारी हुंकार रैली नाम दिया गया है. इस रैली में बीजेपी आधी आबादी को साधने में जुटेगी. महिलाओं पर बढ़ते अपराध और शराबबंदी को लेकर महिलाओं की भीड़ जुटाई जाएगी. इसमें भीड़ जुटाने के लिए 4 हजार महिलाओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसी आह्वान पर रविवार को रायपुर में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा स्कूटी रैली निकालने जा रही है. सभी विधानसभाओं से 1-1 हजार महिलाओं को जुटाने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Watch: एक युवती के प्यार में पड़े दो आशिकों के बीच हुई गैंगवार, जमकर चले लात घूंसे, Video वायरल