Bemetara News: सीएम बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, बेमेतरा में 37 ओवरलोड वाहन जब्त
Bemetara News: मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश के बाद बेमेतरा पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मिलकर अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 37 ओवरलोड और अवैध परिवहन करते हुए हाईवा को जब्त किया है.
![Bemetara News: सीएम बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, बेमेतरा में 37 ओवरलोड वाहन जब्त Bemetara After instructions of CM Bhupesh Baghel big action on illegal sand transport 37 overloaded highways seized ANN Bemetara News: सीएम बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, बेमेतरा में 37 ओवरलोड वाहन जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/d966545fe5f4a082e7ef59762c31d316_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bemetara News: आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रहे अवैध रेत खनन व अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि जिन जिलों में अवैध रेत खनन व परिवहन पाया जाएगा तो उस जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा था कि अवैध रेत खनन व परिवहन पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हुई बड़ी कार्रवाई
बेमेतरा पुलिस व जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के तुरंत बाद ही पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 हाईवा पर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई हाईवा ओवरलोड थी और और कई हाईवा के पास रेत के परिवहन दस्तावेज नहीं थे. जिस पर बेमेतरा जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 हाईवा को जिले के अलग-अलग थानों में खड़ा कर दिया है.
आगे भी जारी रहेगा अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई
बेमेतरा कलेक्टर विलास भोसकर संदीप का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्देश मिलने के बाद हमने आज 1:00 बजे से कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई करते हुए 37 हाईवे को पकड़ा है जो कि ओवरलोड थे. उनके पास दस्तावेज नहीं थे. आने वाले समय में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अवैध रेत खनन और अवैध रेत परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पहले क्यों नहीं हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इतनी जल्दी इतने बड़े पैमाने पर किए गए कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या इससे पहले वहां पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन नहीं चल रहा था. अगर चल रहा था तो जिले के अधिकारियों ने इससे पहले कार्रवाई क्यों नहीं की. क्योंकि नियम तो नियम है. अगर नियम के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो पहले नियम के विरुद्ध अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: आबकारी मंत्री की फिसली जुबान, इन्हें बता दिया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, अब वीडियो वायरल
Koriya News: सीएम बघेल की सख्ती के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, अवैध खनन करते वाहन जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)