Bemetara Violence: बिरनपुर में सर्व समाज के प्रमुखों के साथ हुई शांति समिति की बैठक, DM ने की ये अपील
Chhattisgarh: कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने कहा कि शांति समिति की बैठक में कहा कि बिरनपुर गांव में सभी समाज के लोग सदियों से साथ रह रहे हैं. कुछ घटनाओं के कारण मतभेद हुए हैं. आपस में बैठकर मतभेद सुलझाएं.
![Bemetara Violence: बिरनपुर में सर्व समाज के प्रमुखों के साथ हुई शांति समिति की बैठक, DM ने की ये अपील Bemetara Biranpur in presence of administration meeting of Peace Committee Collector PS Alma ANN Bemetara Violence: बिरनपुर में सर्व समाज के प्रमुखों के साथ हुई शांति समिति की बैठक, DM ने की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/98f9ba334438e7c7c61ddfd05e6297e01681352597269658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bemetara News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले में बिरनपुर (Biranpur) की घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ पुलिस के आला अफसरों, सर्व समाज प्रमुखों और ग्रामीणों की शांति समिति की बैठक हुई. ये बैठक बिरनपुर गांव में ही हुई. कलेक्टर पी.एस. एल्मा और दुर्ग (Durg) संभाग के आईजी आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. शांति समिति की बैठक में सर्व समाज प्रमुखों ने बिरनपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की. साथ ही प्रतिनिधियों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की सहमति जताई.
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने समाज प्रमुखों से कहा "बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जाएगी." बैठक में सर्व समाज के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि हम गांव में लंबे समय से साथ रह रहे हैं. पर्व त्यौहार भी साथ में मनाते रहे हैं. मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो.
कलेक्टर ने कहा हर संभव मदद की जाएगी
कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में कहा कि बिरनपुर गांव में सभी समाज के लोग सदियों से साथ रह रहे हैं. कुछ घटनाओं के कारण मतभेद हुए हैं. आपस में बैठकर मतभेद सुलझाएं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी. सभी लोग अमन चैन और शांति बनाए रखने में सहयोग करें. प्रशासन आपके साथ है. उन्होंने कहा गांव में राशन, बिजली, पानी सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में मदद दी जाएगी. गांव में एक स्वास्थ्य की टीम तैनात की गई है, जो इलाज के साथ दवाईयां आदि उपलब्ध कराने में मदद करेगी.
एसपी ने की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
वहीं शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलीसेला ने ग्रामीणों को समझा होते हुए कहा कि आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए. उन्हें अच्छी शिक्षा दीजिए ताकि बच्चे अपना कैरियर बना सकें. उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना होगा. पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेवासियों से अपील करते हुए धारा-144 का पालन करने और किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आने कहा. उन्होंने अफवाहों से बचने, फेक वीडियो, फेक फोटो, या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट जिससे किसी भी धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो उससे बचने के लिए भी समझाया.
13 अप्रैल को बस्तर में चढ़ेगा सियासी पारा, जगदलपुर में प्रियंका गांधी और रमन सिंह की सभा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)