'घटना बहुत खतरनाक है, सख्त कार्रवाई होगी', बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे पर बोले डिप्टी सीएम
Bemetara factory Blast: बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे के बाद से घटनास्थल पर रेस्कयू जारी है. लापता श्रमिकों की तलाश की जा रही है. SDRF-NDRF के टीमें रेस्कयू में जुटी हुई है.
!['घटना बहुत खतरनाक है, सख्त कार्रवाई होगी', बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे पर बोले डिप्टी सीएम Bemetara gunpowder factory accident Deputy CM Vijay Sharma Claims Strict Action 'घटना बहुत खतरनाक है, सख्त कार्रवाई होगी', बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे पर बोले डिप्टी सीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/24c0f17371c3037d3ac7561a149d97741716713447582743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bemetara factory Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि घटना बहुत खतरनाक है. हादसे को लेकर निसंदेह जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनसे पूछा गया कि घटना को लेकर वहां के ग्रामीणों में आक्रोश है उनका आरोप है कि रेस्कयू नहीं हुआ. श्रमिकों के परिवार के लोग वहां बैठे है. इसपर विजय शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरुण साहू, विधायक ईश्वर साहू भी वहां पहुंचे थे. इसके अलावा एसपी, क्लेकटर भी मौके पर पहुंचे थे अभी जांच की जा रही है.
रेस्कयू में जुटी SDRF-NDRF के टीमें
वहीं घटना को लेकर एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि 12 जेसीबी की टीमें रेस्कयू में लगाई गई है. इसके साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी काम कर रही है. जो लोग कह रहे है कि उनके परिजन गायब है उन लोगों को सामने बैठाकर रेस्कयू किया जा रहा है. जिससे पारदर्शितापूर्ण कार्रवाई उनके सामने हो.
किसी तरीके की कोई चीज निकलती है तो उसकी शिनाख्त कर सके. मजिस्ट्रेट बैठे हुए उनसे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इस तरह पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जा रही है. लगभग 7 लोगों के परिजनों ने गुमशुदगी के बारे में बताया है. जिसके बाद टीमें लगातार रेस्कयू ऑपरेशन में जुटी हुई है. लोग भी आपदा के समय पुलिस प्रशासन की मदद करें.
फैक्ट्री के बाहर रोते बिलखते दिखाई दिए परिजन
बारूद फैक्ट्री हादसे के बाद से गायब श्रमिकों के परिजन फैक्ट्री के बाहर बैठे हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. एक व्यक्ति का कहना है कि हादसे के बाद से उसका दामाद घर नहीं पहुंचा. ना ही उसके बारे में कोई जानकारी मिली, हमारे परिवार के सदस्यों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में पीड़ितों का धरना, रोते-बिलखते फैक्ट्री के बाहर बैठे परिजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)