छत्तीसगढ़ में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का किया दावा
Bemetara News: छत्तीसगढ़ में पीरदा बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद विरोध हुआ। ग्रामीणों ने लापता रिश्तेदारों को लेकर प्रदर्शन किया. घटना में एक की मौत और छह घायल हुए.
![छत्तीसगढ़ में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का किया दावा Bemetara gunpowder factory blast update Villagers protest people claimed missing ann छत्तीसगढ़ में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/5be08b56b39b1b6d2707689ac01814a01716721549791694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिरदा स्थित बारूद निर्माण कारखाने में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की वजह से रविवार को स्थिति तनावपूर्ण रही. कुछ ग्रामीणों का दावा है कि घटना के बाद से उनके रिश्तेदार लापता हैं.
बेमेतरा जिले के पिरदा गांव के पास कारखाना परिसर के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिसकमियों को तैनात किया गया है और अधिकारी ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Chhattisgarh: Family members of the deceased and injured in the explosion at the gunpowder factory in Borsi village of Bemetara district sit outside the factory, in Bemetara.
— ANI (@ANI) May 26, 2024
One person died and 6 others have been admitted to a hospital after a blast took place at an… pic.twitter.com/DBtZd6FUpp
एक व्यक्ति की हो गई मौत
शनिवार को बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास ‘स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड’ में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर बचाव दल को शरीर के कुछ अंग भी मिले हैं.
मलबा हटने के बाद हो जाएगा स्पष्ट
सरकारी अधिकारियों ने अभी तक घटना के बाद से लापता श्रमिकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि जब विस्फोट स्थल से मलबे के विशाल ढेर हटा दिया जाएगा तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
100 लोग कर रहे थे काम
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय समाचार चैनलों को बताया कि विस्फोट के समय विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि कई लोग लापता हैं और उनके मलबे में फंसे होने की आशंका है.
बचाव अभियान फिर से किया गया शुरू
अधिकारियों ने पहले कहा था कि कारखाने में विस्फोट से लगभग 30 फुट गहरा गड्ढा हो गया था. राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान रविवार सुबह फिर से शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: 'घटना बहुत खतरनाक है, सख्त कार्रवाई होगी', बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे पर बोले डिप्टी सीएम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)