Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बेमेतरा जिले के बोरसी गांव में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बचाव अभियान अभी जारी है. वहीं हादसे के बाद मृतकों और घायलों के परिवार के सदस्य बेमेतरा में फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए है.
फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे परिजन
बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में हादसे को लेकर एक श्रमिक के परिजन का कहना है कि मेरा दामाद यहां 20 साल से काम कर रहा है. वह कल यहां काम के लिए आया था लेकिन उसके बाद वो घर नहीं पहुंचा है और न ही उसके बारे में कोई जानकारी मिली है. न तो प्रशासन और न ही कारखाने का कोई प्रतिनिधि आया है. हम घटना होने के बाद से यहीं बैठे हैं. कोई भी हमारे परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है. हमें यहां से फैक्ट्री के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है लेकिन पीछे के रास्ते से जनप्रतिनिधि अंदर जा रहे है, अंदर से पार्सल ले जा रहे है लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
कई मीटर ऊपर तक दिखाई दिया धुंआ का गुब्बार
फैक्ट्री में विस्फोट के बाद घायलों को डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने बताया कि कुल सात मरीजों को यहां लाया गया था. जिसमें से एक श्रमिक की मौत हो चुकी थी. बाकि श्रमिकों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सभी की स्थिति स्थिर है औऱ खतरे से बाहर है. हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें धुएं का गुब्बार कई मीटर ऊपर तक दिखाई दे रहा है. धमाका इतना तेज था कि आसपास की बिल्डिंग भी हिल गई.
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
बारूद फैक्ट्री में विस्फोट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं. ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
यह भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी ई-हॉस्पिटल सेवा, मरीजों को जांच और रिपोर्ट सहित मिलेगी ये सुविधा