(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bemetara Murder: गली में गाय और बैल को बांधने पर करते थे रोका-टोकी, दो लोगों को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Bemetara Murder Case: पुलिस अपराध दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई और आरोपी बद्री यादव को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बद्री यादव से पूछताछ की है.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल गाय और बैल को गली में बांधने पर रोका-टोकी करने की वजह से परेशान होकर आरोपी ने गांव के 2 लोगों को लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी ने दो लोगों को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
दरअसल यह पूरा घटना 24 मार्च की है. बचेडी गांव के रहने वाले दोनों मृतक अपने-अपने मोटर सायकल में देवकर से गांव वापस बचेडी आ रहे थे. जिसे डेहरी रोड में पंचु निषाद के घर के सामने बद्री यादव डंडे से मारपीट कर रहा था इस सूचना पर गांव के सरपंच व अन्य लोगों के साथ मौके में आये जहां विनोद यादव एवं सुरेश ध्रुर्व दोनों रोड में लहू-लुहान पड़े थे. सिर में कई जगह गहरी चोट थी. दोनों के पहने कपड़े पर खून के धब्बे थे. रोड पर खून के छींटे गिरे हुए हैं एवं दोनों का मोटर सायकल भी पड़ा हुआ था.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी
जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल साजा ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा चेकअप करने के बाद दोनों घायलों को मृत होना बताया गया. विनोद यादव और सुरेश ध्रुर्वे को गांव के ही बद्री यादव ने किसी रंजिश के चलते दोनों के सिर में डंडा से जान से मारने की नियत से चोट पहुंचा कर हत्या की है. प्रार्थी मोहन यादव कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
गाय-बैल गली में बांधता था तो मृतक करते थे परेशान
पुलिस अपराध दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई और आरोपी बद्री यादव को तत्काल हिरासत में ले लिया गया हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बद्री यादव से कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बद्री यादव ने बताया कि वह अपने गाय, बैल को घर सामने गली में बांधता था तो मृतक सुरेश ध्रुव और विनोद यादव उसे परेशान करते थे और उसके गाय, बैल को रात में खोल देते थे ऐसे ही बहुत दिन से चले आ रहा था. दोनों मृतक काफी समय से छोटी –छोटी बातों को लेकर उससे अक्सर विवाद करते रहते थे.
जिससे वह बहुत परेशान होकर प्लानिंग के तहत दोनों को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो लोगों की हत्या के मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने न्यायिक रिमांड में आरोपी को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: