Bemetara Murder Case: 'हत्या' के बारे में सुनकर लोगों की नींद उड़ जाती है. बेमेतरा में हत्या के बाद मिली 'चिट्ठी' को देख पुलिस के होश उड़ गए हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक हत्या और शव के पास मिली चिट्ठी की सनसनी वारदात की कहानी बताने जा रहे हैं. जिसने देख बड़े-बड़े पुलिस वालों की नींदे उड़ा दी हैं. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलो मीटर दूर नवागढ़ थाना से लगे 3 किलोमीटर दूर ग्राम खैरी का है. जहां नाला किनारे मिले अज्ञात युवक की शव ने पुलिस प्रशासन की नींदे उड़ा दी है.
नदी के किनारे मिला लाश
सुबह ग्रामीणों के माध्यम से नदी किनारे मिले शव की जानकारी पुलिस को मिली. तब पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ मौके पर रवाना होकर घटना की पड़ताल में जुट गई. हत्या की घटना और शव को देखकर अंदेशा यही लगाया जा रहा है कि हत्या लगभग रात तक़रीबन 3 से 4 बजे के बीच हुई होगी. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी तो पुलिस वालों को शव के साथ मिली चिट्ठी ने सबकी नींदे उड़ा दी. जिसको देखकर बड़े बड़े पुलिस अफसर भी दंग हो गए.
पुलिस को किया चैलेंज -18 तारीख को एक और हत्या
हत्या की इस सनसनी वरदात ने सबकी नींदे उड़ा दी है. शव के साथ मिले पर्चे ने बड़े - बड़े अधिकारियो को नींद उड़ा दी. पर्चे में आरोपी ने पुलिस वालों को खुला चैलेंज कर दिया है और पर्चा में लिखा गया है. आरोपी ने पर्चा में लिखा है कि "सुन लो रे पुलिस वालों 18 दिसम्बर को एक बार फिर एक और मर्डर होगा. जो उखाड़ना है उखाड़ लो. और आगे इंग्लिश में लिखा है I AM KING महेश निषाद, रजक निषाद.''
चिट्ठी से पुलिसवाले के उड़े होश
इस हत्यारे ने जिस जगह पर हत्या की थी वहीं शव के बगल में एक चिट्ठी भी छोड़ी है जिसमें हत्यारे ने लिखा है कि मैं 18 तारीख को एक और हत्या करने वाला हूं अगर पुलिस में दम है तो उसे रोक ले. हत्यारे की यह चिट्ठी मिलने से पुलिस वालों को होश उड़ गए हैं. फिलहाल पुलिस अभी इस अज्ञात शव की पहचान में जुटी हुई है. साथ ही हत्यारे की तलाश में जुट गई है. हत्यारे ने जो चिट्ठी छोड़ी है उसमें जिस तरह से 18 तारीख की एक और हत्या करने का जिक्र किया गया है. उसको लेकर भी अलर्ट मोड में है. फिलहाल पुलिस सभी एंगलो पर जांच कर रही है. लेकिन हत्यारा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को कथित कांग्रेस नेता की गोलीमार कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. इसे गैंगवार बताया जा रहा है. अब तक अज्ञात आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है.