VHP Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के दौरान एक युवक की मौत ने तुल पकड़ लिया है. राज्य में स्थिति तनावपूर्ण देखने को मिल रही है. बेमेतरा हिंसा ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इसे लेकर नेताओं के बीच आपस में बयानबाजी शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने भरोसा दिया है कि मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार पर बीजेपी ने बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को स्तरहीन करार दिया है. बेमेतरा हिंसा के विरोध में अब विश्व हिंदू परिषद भी उतर आई है. विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के बीच जान गंवाने वाले भुनेश्वर साहू (22) की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है. इस बंद का बीजेपी के साथ साथ बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन किया है. 


इस दौरान सोमवार को रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बस में तोड़ फोड़ की. विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे.


विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के सबसे बड़े मार्केट शास्त्री बाजार को बंद करा दिया है. बंद के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक और शास्त्री बाजार में जुट गए. विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया है. 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने साधा निशाना


इस हिंसा के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बयान जारी करते हुए कहा कि बेमेतरा में 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है. कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ''कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली -गलौच और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था. अब एक निर्दोष युवक की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई. कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है प्रदेश का युवा बनने नहीं देगा. जनता कांग्रेस को जवाब देगी.''


दरअसल बेमेतरा के बीरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हिंसा के बाद एक 22 साल के युवक की हत्या ने तुल पकड़ लिया है. बीजेपी के सांसद संतोष पाण्डेय ने इस हिंसा के पीछे लव जिहाद बताया है. उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां लव जिहाद चल रहा है. लेकिन पुलिस ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. अब बेमतरा हिंसा मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हो गई है. 


पुलिस ने अब तक 11 लोगों को किया गिरफ्तार


गौरतलब है कि शनिवार को बच्चों के झगड़े ने दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष शुरू कर दिया है. गांव में तनावपूर्ण हालत को देखते हुए साजा एसडीएम ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. इसके अलावा हत्या के आरोप में अब तक 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें निजामुद्दीन, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद,  बशीर खान, जलील खान और जनाब खान शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें:


Sukma News: नक्सलियों ने व्यापारियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, एक की मौत, दो गंभीर, बाइकें भी छीनी