Bemetara News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बेमेतरा (Bemetara) के बिरनपुर (Biranpur) गांव में हुई हिंसा में बेटा खोने वाले पीड़ित परिवार से फोन के जरिए बातचीत की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के पिता ईश्वर साहू की मांग पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ये पहला मौका है जब सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार से बातचित हुई है. 


दरअसल, घटना के पांचवे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत की. उन्होंने घटना में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवारजनों से मोबाइल फोन पर बात की और परिवारजनों को ढ़ांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा "हम दुख के इस क्षण में आपके साथ हैं. आपके परिवार को न्याय मिलेगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी." इस बातचित के दौरान मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री का आभार वक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा इस संकट के समय जो पहल की गई है उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का अश्वासन दिया.


हाई लेवल जांच के लिए एक सप्ताह का समय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को बिरनपुर की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता और एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है और एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों से की शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है. वहीं मृतक भुवनेश्वर साहू के भाई कृष्ण साहू ने सरकार के इस घोषणा को रिश्वत बता दिया. कृष्ण ने कहा है हमे इंसाफ चाहिए. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. जान के बदले पैसे लेने के लिए हम राजी नहीं है. मैं अपने परिवार को रोजी मजदूरी कर पाल लूंगा. इसके अलावा कृष्ण की बड़ी बहन ने भी सरकार की घोषणा को कोई तवज्जों नहीं दी. उन्होंने कहा कि हम सरकार के पैसे से सहमत नहीं है. पहले उनको सजा दीजिए. हमारा मुंह बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे भाई की कीमत दे रहे हैं. आरोपियों को फांसी देनी चाहिए.


मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील
बता दें बेमेतरा में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस की तरफ से अबतक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीरनपुर गांव पुलिस का पहरा है क्योंकि गांव अभी तनावपूर्ण हालत बने हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने बेमेतरा हिंसा के बाद प्रदेश वासियों से की शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है.