छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हिंसा के बीच एक व्यक्ति की मौत का मामला तुल पकड़ चुका है. बेमेतरा के बिरनपुर गांव पास कोरवाई गांव के खेत से मंगलवार को दो लोगों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. घटना की पुष्टि करते हुए बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने कहा, "कोरवाई में आज सुबह दो अज्ञात शव मिले हैं, जिनके सिर पर चोट के निशान हैं. शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि लोगों की पहचान करने और मौत कैसे हुई इस बारे में जांच की जा रही है. शव के सिर पर चोट के निशान मिले हैं.


सामुदायिक हिंसा के बीच एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा समर्थित विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी समूहों ने पूरे छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया था. कोरवाई गांव बीरनपुर से छह से सात किमी दूर है, जहां झड़प की सूचना मिली थी.


कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पांच जिलों के 700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को बिरंपुर में तैनात किया गया था. बता दें कि सांसद और छत्तीसगढ़ के भाजपा राज्य प्रभारी, अरुण साव और उनके लगभग 200 समर्थकों को बीरनपुर में पीड़िता के घर जाने से रोक दिया गया और उनके समर्थकों के साथ एक पुलिस वैन में बिठा दिया गया.


वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मुस्लिम और ईसाई समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली है. आर्थिक बहिष्कार की शपथ में विश्व हिंदू परिषद के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें:


Coronavirus Cases: सरगुजा में एक दिन में 6 नए कोरोना केस, CRPF का जवान भी संक्रमित, मेडिकल कॉलेज में भर्ती