Bemetara Violence: हेट स्पीच पर जमकर हंगामा, सीएम बघेल के पिता, अमरजीत भगत समेत इन मंत्रियों के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी
Bemetara Violence Case: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पुलिस को चेतावनी दी है कि जिन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत की है, उन्हें 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी किया जाए.
![Bemetara Violence: हेट स्पीच पर जमकर हंगामा, सीएम बघेल के पिता, अमरजीत भगत समेत इन मंत्रियों के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी Bemetara Violence hate speech Case in Chhattisgarh BJP gheraoingpolice station complains against ministers ann Bemetara Violence: हेट स्पीच पर जमकर हंगामा, सीएम बघेल के पिता, अमरजीत भगत समेत इन मंत्रियों के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/13e7de0a40dc2b48a19b88fa06855edc1681797157698340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेमेतरा हत्याकांड पर राजनीतिक विवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पहले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हेट स्पीच के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा. अब बीजेपी के नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत की है. इस दौरान बीजेपी ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया है. बीजेपी ने थाने में कांग्रेस भवन का पोस्टर चिपका दिया है. इस पर फिर से सियासत शुरू हो गई है.
बीजेपी ने सिविल लाइन थाने में चिपकाया कांग्रेस भवन का पोस्टर
दरअसल सोमवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सैकड़ों बीजेपी नेता कार्यकर्ता के साथ बीजेपी कार्यालय से रायपुर सिविल लाइन थाने तक पैदल मार्च किया गया. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कांग्रेस के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप के तहत नोटिस जारी करने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में कांग्रेस भवन के पोस्टर चिपकाया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पुलिस को चेतावनी दी है कि जिन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत की है, उन्हें 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी किया जाए. ऐसा नहीं किए जाने पर बीजेपी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी.
थाने में इन नेताओं पर हेट स्पीच को शिकायत
बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव शकुंतला साहू, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, जयवर्धन बिस्सा सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को हेट स्पीच के दायरे लेकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
इन नामों की सूची देते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से हिंदू धर्म, विभिन्न सामाजिक वर्गों, हिंदू आस्था, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के बीच उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया जो स्पष्ट रूप से हेट स्पीच की श्रेणी में आता है. इनके ऊपर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अधीन दंडनीय अपराध दर्ज किया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने कानून की मर्यादा का उल्लंघन किया तो होगी कार्यवाही
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने हेट स्पीच के मामले में रैली लेकर थाने जाना चोरी ऊपर से सीनाजोरी है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर भी आपत्तिजनक और दंगा भड़काने वाले पोस्ट किये गये, ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही होना चाहिए. राज्य की कानून व्यवस्था से बढ़कर न कोई राजनैतिक दल हो सकता और न ही कोई राजनैतिक दल का पदाधिकारी जो भी कानून की मर्यादा का उल्लंघन किया है उस पर कार्यवाही होनी चाहिये.
8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हुई थी झड़प
गौरतलब है कि बेमेतरा जिला के बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इसमें एक 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी. इसके बाद पूरे गांव को पुलिस ने बेरीकेट लगाकर बंद कर दिया. आस पास के 10 किलोमीटर तक सैकड़ों पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. लेकिन 11 अप्रैल को गांव के बाहर पुलिस को 2 और बॉडी मिली इसके बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है. हालाकि पुलिस के नाकेबंदी से बिरनपुर में हालत स्थिर होते जा रहे है.
ये भी पढ़ें- Korba में रेत माफियाओं की दबंगई, युवक को अधमरा होने तक पीटा, बाड़ी से रेत खुदाई पर रोक से नाराज थे तस्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)