छत्तीसगढ़ के बेमेतरा हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सुबह 5 बजे से बंद करने की चेतावनी दी है. रायपुर के जय स्तंभ चौक और शास्त्री बाजार में सुबह भीड़ जुटने की संभावना है. विश्व हिंदू परिषद के बंद का बीजेपी ने भी समर्थन किया है. 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में VHP ने कल बंद का आवाह्न किया है. भुनेश्वर साहू परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बंद का असर दिख सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा में कल हंगामा होने की संभावना है.


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो समुदायों में विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. बेमेतरा हिंसा के दौरान 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या पर विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद करने का एलान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल बेमेतरा के बीरनपुर गांव में शनिवार को भारी बवाल मचा हुआ है. दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद एक 22 साल के युवक की हत्या ने तुल पकड़ लिया है. बीजेपी के सांसद संतोष पाण्डेय ने इस हिंसा के पीछे लव जिहाद बताया है. उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां लव जिहाद चल रहा है. लेकिन पुलिस ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. अब बेमतरा हिंसा मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हो गई है. विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद करने की चेतावनी दी है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: ड्रोन और बम हमले के विरोध में उतरे ग्रामीण, किया धरना प्रदर्शन, पक्ष में आये मंत्री कवासी लखमा ने दिया ये बयान