Bemetara Violence Politics: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पिछले 3 दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. बेमेतरा (Bemetara) के बिरनपुर (Beeranpur) गांव में तनावपूर्ण माहौल है. इससे छत्तीसगढ़ की राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी (BJP) ने इस घटना पर कांग्रेस (Congress) सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. इसके अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बता दिया है. इसपर विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस ने मिनी पाकिस्तान बताए जाने पर कड़ी अपत्ति जताई है. 


दरअसल, सोमवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें एक तरफ भुनेश्वर साहू के अंतिम संस्कार का वीडियो है. दूसरी तरफ वीडियो के इनसेट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के इफ्तार पार्टी में शामिल होने की तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा बीजेपी मीडिया सेल ने कैप्शन में लिखा है "विडंबना देखिए जिस समय जिहादियों द्वारा बर्बरता से मारे गए हिन्दू युवक भुनेश्वर साहू की चिता जल रही थी, पूरा छत्तीसगढ़ गमगीन था. उसी समय मुख्यमंत्री ईफ्तारी कर रहे थे."


मिनी पाकिस्तान के पोस्ट पर भड़की कांग्रेस
इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लगातार कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं. बिरनपुर हत्याकांड के बाद वो छत्तीसगढ़ की तुलना तालिबान से कर रहे हैं. इसके अलावा वो कांग्रेस सरकार पर जेहादी और उन्मादी हिंसा को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं. इसपर कांग्रेस ने बड़ी अपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा "बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताकर किया मां भारती और छत्तीसगढ़ी महतारी का अपमान किया है. इसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए."


BJP बोली- सीएम के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से हिंदुत्व पर हमला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "मुख्यमंत्री इस तरह की जेहादी उन्मादी हिंसा को संरक्षण दे रहे हैं. बेकसूर हिन्दू मारा जाए तो कोई अफसोस नहीं और किसी उन्मादी का नाखून भी कट जाए तो सरकार का कलेजा फटने लगता है. यह कैसा राजधर्म है? छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से हिंदुत्व पर हमला हो रहा है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता." उन्होंने कहा कि कांग्रेस जेहादी उन्मादियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है. पूरा प्रदेश, पूरा हिन्दू समाज इस जेहादी उन्माद के खिलाफ आक्रोश में है.


कांग्रेस बोली- बीजेपी ने किया छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान 
बीजेपी के बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हताशा के दौर से गुजर रही है. वो मुद्दा विहीन हो चुकी है और लगातार छत्तीसगढ़ का अपमान कर रही है. बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताकर मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है. छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का ननिहाल है. माता कौशल्या का मायका है. इस पावन धरती को बीजेपी पाकिस्तान कहकर इसका अपमान कर रही है. बीजेपी प्रदेश में रह रहे पौने तीन करोड़ जनता को पाकिस्तानी घोषित कर रही है. 


शनिवार को हुई थी झड़प
गौरतलब है कि, बीते शनिवार यानी 8 अप्रैल को बेमेतरा जिला के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच जमकर झड़प हुई. इसमें 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. इसके बाद से पूरे गांव में माहौल तनावपूर्ण है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस ने 11 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है. लेकिन बीजेपी 38 लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है. इसके अलावा भुनेश्वर साहू के परिजन आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.


Chhattisgarh: प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बस्तर पहुंचे मोहन मरकाम, BJP पर बोला हमला