Bemetara Violence: बाप-बेटे की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी, गांव में 144 धारा लागू, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
Chhattisgarh Violence: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में बीते शनिवार को एक युवक की हत्या के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति है. भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात है.
![Bemetara Violence: बाप-बेटे की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी, गांव में 144 धारा लागू, छावनी में तब्दील हुआ इलाका Bemetara Violence Section 144 imposed in Biranpur Village after dead body of father and son found Chhattisgarh ANN Bemetara Violence: बाप-बेटे की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी, गांव में 144 धारा लागू, छावनी में तब्दील हुआ इलाका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/958e81c86ecbaaf51bd2d20985bd7c6c1681220578078340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की बिरनपुर गांव में युवक की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बिरनपुर गांव में ही रहने वाले बाप-बेटे की लाश संदिग्ध हालात में पास के गांव कोरवाय के खार में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों लाश यहां कैसे आई. दोनों की मौत कैसे हुई. दोनों बाप- बेटे बिरनपुर गांव के ही रहने वाले थे. पुलिस तमाम पहलू की जांच में जुट गई हैं.
दरअसल छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में एक युवक की हत्या के के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात है. इसी बीच बिरनपुर गांव से लगभग 5 से 7 किलोमीटर दूर कोरवाय गांव के खार में 2 लोगों की लाश मिली है. जैसे ही इस बात की जानकारी आस-पास के गांव में लगी तो यह बात आग की तरह पूरे आस-पास के गांव में फैल गई. उस गांव में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. पुलिस ने तत्काल दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई.
पूरे गांव को छावनी में किया तब्दील
बताया जा रहा है कि यह दोनों लाश पिता और बेटे की है पिता का नाम रहीम मोहम्मद है और बेटे का नाम ईदुल मोहब्बत है. दोनों बिरनपुर गांव में ही रहते थे बताया ऐसा भी जा रहा है कि 10 तारीख को बीरमपुर गांव के जिस घर में आग लगी थी और विस्फोट हुआ था यह इन्हीं लोगों का था. इसके बाद आज सुबह इन दोनों बाप बेटे का लाश खार में मिला है. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस की लगी तो पुलिस गांव को पूरे छावनी के तब्दील कर दी है.
एसपी ने कहा मामले की जांच की जा रही है
बेमेतरा एसपी आई कल्याण ऐलिसेला ने बताया कि बीरनपुर गांव से लगभग 5 से 7 किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में 2 शव मिले हैं. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके किसी ने हत्या की है या फिर कुछ और है हालांकि बॉडी पर हेड इंजरी दिख रहा है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है गांव में अभी तनावपूर्ण स्थिति है. इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा पुलिस अभी सभी पहलू की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh Violence: बेमेतरा में सांप्रदायिक झड़प के बाद संदिग्ध हालत में दो शव बरामद, मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)