Chhattisgarh Bandh: बेमेतरा हिंसा के मद्देनजर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से छत्तीसगढ़ बंद बुलाया गया. दो समुदायों के बीच हिंसा और इस बीच एक व्यक्ति की हत्या के बाद बुलाये गए बंद को लेकर प्रशासन चुस्त है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. विहिप और बजरंग दल द्वारा बुलाये गए बंद के मद्देनजर रायपुर में 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.


कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अतिरिक्त एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि "हमें जानकारी मिली है कि वे तीन-चार स्थानों पर 'चक्का जाम' करने की योजना बना रहे हैं, हम उन्हें जल्द से जल्द तितर-बितर करने की कोशिश करेंगे". 


विहिप सदस्यों ने कथित तौर पर बेमेतरा में एक बस पर पथराव किया.  बेमेतरा और कवर्धा जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहे. इस बीच, रायपुर के स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को उनके-अपने स्कूल पहुंचने के बाद वापस घर भेज दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने रायपुर में भाटागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से बसों को नहीं चलने दिया और कुछ बसों पर पथराव किया. बेमेतरा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद साहू समाज ने बंद का समर्थन किया है.



रायपुर में विहिप ने निकाली रैली


रायपुर में विहिप सदस्यों ने शंकर नगर, मालवीय रोड, गोले बाजार और अन्य प्रमुख बाजार क्षेत्रों में बाइक रैली निकाली ताकि दुकानें और निजी कार्यालय बंद रहे. रायपुर के अधिकांश पेट्रोल पंप बंद मिले, इसी तरह, बजरंग दल और विहिप ने दुर्ग-भिलाई में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रायपुर पुलिस ने नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (9479191099) जारी किया है.


अभिषेक महेश्वरी, ASP रायपुर ने कहा कि VHP  द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस बल हर क्षेत्र में तैनात है. अभी तक किसी तरह की घटना की खबर नहीं है. चक्का जाम होने की ख़बर है जिसके लिए हमने रूट डायवर्जन और उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की है. 


बता दें कि बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने आज राज्य में 'बंद' का आह्वान किया. इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई. सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है. शनिवार को बच्चों से संबंधित एक मुद्दे पर दो समुदायों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा शुरू हो गई थी, जाहिर तौर पर एक साथ खेलने के दौरान आपस में लड़ रहे थे.  दोनों समुदायों के परिवारों ने बीच-बचाव किया तो मामला बिगड़ गया. इस दौरान एक व्यक्ति मौत हो गई.


इधर आज छत्तीसगढ़ बंद को आह्वान पर पूरे बस्तर संभाग में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई है और पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं बंद के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान के मालिक और सांप्रदायिक दंगा ना हो इसके लिए पूरी तरह से पुलिस बल को मुस्तैद रहने को कहा गया है.


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: 'चैन से नहीं जीने देता कोई, कुत्ते से कटवाया, फिर दोस्तों से पिटवाया', न्याय की मांग पर कलक्ट्रेट परिसर में किन्नरों ने डाला डेरा