Bemetara Violence Latest News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदायों में हुए हिंसा और एक युवक की मौत के बाद विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली है. आर्थिक बहिष्कार की शपथ में विश्व हिंदू परिषद के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.


बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के बस्तर प्रमुख मुकेश चांडक ने यह शपथ दिलाया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल ने कहा कि सभी हिंदुओ द्वारा यह शपथ लिया गया है कि विशेष समुदाय जिसमें मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग शामिल हैं, उनका आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा. 


यह सिलसिला जगदलपुर से शुरू हुआ है जो पूरे भारत देश में फैलेगा, तभी इनमें सुधार आएगा अपने शपथ में बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विशेष समुदाय जिसमें मुस्लिम ईसाई धर्म के लोगों से किसी भी प्रकार की व्यापारिक लेन-देन उनके प्रतिष्ठानों से वस्तु, या कोई भी सामान नहीं लेने और कोई लेनदेन नहीं करने की शपथ ली है. शपथ लेने के दौरान बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर राजपरिवार के राजकुमार और  युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, बीजेपी प्रवक्ता संजय पांडे, बीजेपी नेता योगेन्द्र पांडे और शहर के लोग मौजूद रहे, इधर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने इस शपथ का विरोध जताया है.


 सोशल मीडिया के माध्यम से रजा यूनिटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारीयो ने कहा कि जगदलपुर में मुस्लिम समुदाय और ईसाई समुदाय के लोगों का आर्थिक बहिष्कार किया जा रहा है और यह संविधान का खुलेआम विरोध किया जा रहा है. आखिर पुलिस प्रशासन क्या कर रही है. प्रदेश में विशेष समुदाय को लेकर नफरत फैलाई जा रही है ऐसे मामले में पुलिस और सरकार क्या कर रही है.


विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने दिलाई शपथ


दरअसल बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान जगदलपुर शहर में भी विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने और बीजेपी के लोगों ने नेशनल हाईवे- 30 पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग ढाई घंटे तक नेशनल हाइवे में चक्का जाम करने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने यहां अपने लोगों को और बीजेपी के लोगों को विशेष समुदाय के खिलाफ आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाई.


विश्व हिंदू परिषद के बस्तर जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल ने आरोप लगाया कि पूरे देश में सांप्रदायिक कट्टरपंथियों ने हिंदू को टारगेट बना रखा है. हिंदुओं पर पत्थरबाजी हो रही है और जिहादी मानसिकता के लोग सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं.  


ऐसे में कट्टरपंथियों को सुधारने के लिए विश्व हिंदू परिषद के बस्तर इकाई ने विशेष समुदाय जिसमें मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों का आर्थिक बहिष्कार करने की शपथ ली गई है और बस्तर में मंगलवार से आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा. लखिधर बघेल का कहना है कि बहिष्कार का यह सिलसिला जगदलपुर शहर से शुरू हुआ है जो पूरे देश में फैलेगा और तभी उन लोगों में सुधार आएगा.


हालांकि शपथ लेने के बाद बीजेपी के कोई भी पदाधिकारी या नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है वहीं छत्तीसगढ़ की रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह से मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगो को लेकर आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाने पर विरोध जताया है और छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Cases: पिछले 24 घंटों में 93 कोरोना केस सामने आये, रोजाना मिल रहे 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज