(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Besharam Rang Controversy: 'बेशरम रंग' विवाद पर सामने आया छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Chhattisgarh News: पठान फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' विवाद पर अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने इस दौरान बजरंग दल पर भी निशाना साधा है.
Besharam Rang Controversy: पठान फिल्म का गाना 'बेशरम रंग' को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में विवाद शुरू हो गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का इस पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग पहनना और भगवा धारण करना दोनों अलग-अलग बातें हैं. सीएम बघेल ने कहा ''साधु जब जीवन में सब कुछ का त्याग कर देते हैं तो भगवा रंग धारण कर लेते हैं लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे ये 'बजरंगी गुंडे' जनता के लिए क्या त्याग कर गए हैं? उन्होंने कहा कि इसके बजाय वे जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा कि धारण कौन करता है जो साधु-सन्यासी हैं. जो पूरे समाज, घर-परिवार का त्याग कर देते हैं. तब जाकर वे भगवा रंग या गेरुआ रंग धारण करते हैं. ये 'बजरंगी गुंडे' भगवा पहन लेते हैं. वे बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है. घर परिवार के लिए क्या त्याग किया है. उन्होंने कहा कि रंगों से किसी जाति या धर्म तय नहीं करना चाहिए.
सीएम बघेल ने कहा -'बजरंगी गुंडे' भगवा रंग पहन कर वसूली कर रहे हैं, कलर तो कोई भी पहन रहा है. सीएम बघेल ने कहा -भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जो सांसद हैं, विधायक हैं और वे हीरो हैं और हिरोइनों के साथ भगवा रंग पहन कर डांस कर रहे हैं तो उनके बारे में इनका क्या ख्याल है. उन्होंने कहा कि रंग से कोई जाति या धर्म तय नहीं होता है.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र की शिवसेना इकाई ने फिल्म बैन करने की मांग की है. इसके साथ ही शिवसेना ने कड़े लहजे में चेतावनी भी दी और कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ होगी. खिड़कियां टूटी मिलेंगी और हॉल की कुर्सी उलटी मिलेगी. शिवसेना ने बेशर्म रंग गाने में भगवा रंग के इस्तेमाल पर अपत्ति जताई है.
इसे भी पढ़ें: