'आदिवासियों के लिए जीवनभर किया काम', भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बोले CM साय
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाते हुए जनजातीय समुदाय के हक और विकास के लिए उनके योगदान को सराहा.
Janjatiya Gaurav Diwas 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को जनजाति गौरव दिवस की बधाई दी. उन्होंने देश के अमर नायकों और बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हर साल 15 नवंबर को 'जनजाति गौरव दिवस' मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जननायक थे. उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल, जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा ने तत्कालीन ब्रिटिश साम्राज्य की नीतियों का विरोध किया और आदिवासियों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए जीवनभर काम किया. उनके क्रांतिकारी विचार और देश प्रेम की भावना आज भी हम सभी को प्रेरित करती है.
छत्तीसगढ़ में जनजातीय समाज के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर हमारा प्रदेश आगे बढ़े और विकास के पथ पर सतत अग्रसर रहे, इस के प्रयास हम सभी को मिलजुलकर करने हैं.
केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने निकाली थी पदयात्रा
शहीद बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है जनजातीय समुदाय आदिवासी बैगा सिरहा समुदाय के लोगों को सम्मान के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में 7 किलोमीटर की पदयात्रा 13 नवंबर को की. इस पदयात्रा में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों के साथ 10 हजार वॉलिंटियर्स भी पदयात्रा में शामिल रहे.
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बैगा, गुनिया, सिरहा को दी सम्मान निधि की सौगात
- जनजातीय गांवों में धार्मिक व मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास की योजना होगी शुरू
- जनजातीय समुदाय के शहीदों की चिन्हित स्थानों पर लगेगा प्रतिमाएं
- जनजातीय विद्रोह के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन हुए सम्मानित
'पीएम मोदी ने गौरव को बढ़ाने का काम किया'
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास बहुत समृद्ध और गौरवशाली है. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के मान, सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है.
'जनजातियों की बेहतरी के काम हो रहे हैं'
उन्होंने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए पृथक से मंत्रालय बनाया और इस समुदाय के विकास को एक नई दिशा दी. प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है, जिसके चलते जनजातीय इलाकों में ते से बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातियों की बेहतरी के काम हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की
भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बैगा, गुनिया, सिरहा लोगों के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की. इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय गांवों में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास योजना शुरू करने और जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं चिन्हित स्थानों पर स्थापित किए जायेंगे. उन्होंने जनजातीय समुदाय के विभूतियों, राज्य में हुए जनजातीय विद्रोह के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सब्जी-अनाज के दाम छू रहे आसमान, देश में सबसे 'महंगा' राज्य बना छत्तीसगढ़