Bhanupratappur assembly by-election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भानुप्रतापपुर विधानसभा (Bhanupratappur Bypoll) के लिए होने वाले उप चुनाव की तैयारी जोरों पर है. नामांकन फॉर्म दाखिल करने के साथ ही अब चुनावी प्रचार प्रचार शुरू है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के मैदान में कुल 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. बुधवार को चुनाव चिन्ह आबंटन के साथ ही चुनावी कैंपेन शुरू हो जाएगा. प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की चुनावी कैंपेन को देखते हुए प्रशासन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए भी खास सतर्कता बरती जारी है. 2 दिन पहले ही भानुप्रतापपुर से लगे पखांजूर एरिया में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया. मोबाइल टॉवर में आग लगाने के साथ ही नक्सलियों ने यात्री बस को भी आग के हवाले कर दिया. 


वहीं मंगलवार को भी नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है. इस बंद को देखते हुए बस्तर पुलिस (Bastar Police) ने इलाके में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भानुप्रतापपुर उपचुनाव को देखते हुए जिला पुलिस बल के साथ ही बीएसएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया जा रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.


47 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
दरअसल भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला दुर्गुकोंदल सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. भानुप्रतापपुर विधानसभा के कुल 256 मतदान केंद्रों में 47 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील माना गया है. इस इलाके में नक्सलियो की गतिविधियों को चुनाव से पहले नियंत्रित करने के लिए नियमित ऑपरेशन की प्लानिंग पुलिस ने कर रखी है.


नक्सलियों के ठिकानों पर दबिश
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस इलाके में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ नक्सलियो के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है. पूरे चुनाव तक यह सिलसिला जारी रहेगा. 5 दिसंबर को मतदान होना है और जिले के सभी मतदान केंद्रों में पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स की मांग भी चुनाव आयोग से की जा सकती है.


2 दिन पहले नक्सलियों का उत्पात
इधर चुनाव से पहले ही नक्सलियों ने रविवार को इस इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कोयलीबेड़ा से अंतागढ़ जाने वाली यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा कोयलीबेड़ा के जीरम तराई में लगे मोबाइल टॉवर में भी नक्सलियों ने आग लगा दी. साथ ही घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंक कर सुरक्षा बल के जवानों के ऊपर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है. 22 नवंबर मंगलवार को कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव में नक्सली बंद का आह्वान किया है. वहीं नक्सलियों के बंद को देखते हुए बस्तर के आईजी ने सुरक्षा के खास इंतजाम रखने का दावा किया है और नक्सलियों को उनके किसी भी मंसूबों में कामयाब नहीं होने देने की बात कही है.


Chhattisgarh के लोग टमाटर का जमकर ले सकेंगे स्वाद, बढ़ती कीमतों से ऐसे मिलेगी राहत