Bhanupratappur By-Election: कांग्रेस से 14 लोगों ने पेश की दावेदारी, प्रत्याशी के नाम पर अंतिम फैसला 15 नवंबर तक
Chhattisgarh News: उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की एक बैठक हुई. 15 नवंबर तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. जानिये पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने क्या कहा?
Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. राजधानी रायपुर (Raipur) के प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की एक बड़ी बैठक हुई. इसमें 14 दावेदारों के नाम पर अनुशंसा की गई. इन नामों को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) को सौंपा गया. अब इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी कि किसको उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया जाएगा.
रायपुर के राजीव भवन में सुबह 11 बजे से प्रदेश चुनाव समिति ने भानुप्रतपुर उपचुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई. इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य सदस्य शामिल हुए. पीएल पुनिया इन 14 नामों को लेकर दिल्ली जाएंगे, उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति इनमे किसी एक को अपना प्रत्यासी बनाएगी. संभावना जताई जा रही है कि नामांकन के ठीक पहले नाम की घोषणा होगी. यानी 15 नवंबर तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा फिर उपचुनाव में प्रचार-प्रसार की तैयारी शुरू कर दी जाएगी.
जनता की पसंद से होगा प्रत्याशी फाइनल
बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि बैठक में 14 नाम आए हैं उन नामों पर हम सर्वे करा रहे हैं. टिकट देना या ना देना हाईकमान का फैसला होता है. उन्होंने कहा कि हमने नामों का पैनल भेजा है जिस नाम पर मुहर लगेगी, हमें प्रत्याशी स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि हम किसी एक नाम का जिक्र नहीं करेंगे, सभी नाम हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन सभी 14 नामों पर सर्वे भी कराया जाएगा. जनता की पंसद के हिसाब से टिकट की घोषणा होगी.
10 नवंबर को शुरू होगा नामांकन
इस उपचुनाव को मिशन 2023 के पहले सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद ये सीट खाली होने की वजह ये उपचुनाव हो रहा है. 10 नवंबर से प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा. 17 नवंबर तक सभी राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज करेंगे. बता दें कि ये पिछले चार साल में 5वां उपचुनाव है. इससे पहले के 4 उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत हुई है. इस लिहाज से सरकार अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है.
WATCH: कार्तिक पूर्णिमा पर CM बघेल ने खारुन नदी में लगाई डुबकी, ठंडे पानी में तैरते नजर आए