Bhanupratappur By Election : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के नॉमिनेशन में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए.वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नॉमिनेशन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,बृजमोहन अग्रवाल और सांसद मोहन मंडावी मौजूद रहे.दोनों दलों ने नॉमिनेशन के दौरान भानुप्रतापपुर शहर में विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया.


नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी अपना नॉमिनेशन जमा किया.जानकारी के मुताबिक  47 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें  44 नामांकन मान्य हुआ है. जिसमें 35 से ज्यादा नामांकन सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशियों ने भरा है.


गातार उप चुनाव हार रही है बीजेपी- सीएम भूपेश बघेल


कांग्रेस की  प्रत्याशी सावित्री मंडावी के नॉमिनेशन में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उपचुनाव में जीत का लक्ष्य पहले से भी अधिक मतों से होगा क्योंकि भानुप्रतापपुर की जनता लगातार मनोज मंडावी को इस सीट से जीताते आ  रही है.जिस तरह से चार साल में कांग्रेस ने जो विकास कार्य किए हैं,उसी के बलबूते इस विधानसभा उपचुनाव में भी जीत होगी.वहीं आदिवासियों के नाराजगी पर और हर एक गांव से अपने प्रत्याशी खड़े करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजातंत्र है.कोई भी चुनाव में खड़ा हो सकता है.हालांकि  अंतिम सूची से ही स्पष्ट होगा कि इस विधानसभा उपचुनाव में कितने प्रत्याशी खड़े हुए हैं.वहीं बीजेपी के दावे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में लगातार विधानसभा उपचुनाव हार रही है.चित्रकोट,दंतेवाड़ा और छत्तीसगढ़ की अन्य विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है.ऐसे में बीजेपी यहां भी चुनाव हारेगी.


बीजेपी ने किया जीत का दावा


वहीं बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नॉमिनेशन में शामिल हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा कांग्रेस सरकार की असफलता होगी. जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम सीमा में है, और छत्तीसगढ़ की 4 सालों में जिस तरह से बदहाली हुई है. ऐसे में जरूर बीजेपी ये चुनाव जीतेगी और मुख्यमंत्री का घमंड भी टूटेगा.भानुप्रतापपुर की जनता बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिता रही है. 


आदिवासियों के नाराजगी उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को कभी पीड़ नहीं दी, बल्कि हमने 20 फिसदी से 32 फिसदी तक आरक्षण को बढ़ाया.आदिवासियों के लिए एक से एक बढ़कर एक स्कीम चलाई. ऐसे में बस्तर के आदिवासी हमेशा से ही बीजेपी के साथ हैं और इस चुनाव में भी बीजेपी के साथ ही रहेंगे.


Chhattisgarh: CM बघेल का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, पूछा- 'वे किस विचारधारा के हैं, ये बताएं'