(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhanupratappur By-Election: भानुप्रतापपुर पहुंची झारखंड पुलिस की टीम, बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ी
Bhanupratappur By-election 2022: बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. झारखंड पुलिस की 6 सदस्यीय टीम भानुप्रतापपुर पहुंच गई है.
Bhanupratappur Bypoll: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. दरअसल पॉक्सो एक्ट के मामले में सोमवार को इनोवा में झारखंड पुलिस की 6 सदस्यीय टीम भानुप्रतापपुर पहुंची हुई है. यह टीम भानुप्रतापपुर पहुंचने के साथ ही सबसे पहले लोकल पुलिस की मदद से पॉक्सो एक्ट के एक अन्य अभियुक्त भानुप्रतापपुर निवासी नरेश सोनी के घर में दबिश दी, लेकिन झारखंड पुलिस के आने की सूचना मिलने के साथ ही नरेश सोनी फरार हो गया.
जिसके बाद इस मामले के दूसरे अभियुक्त और बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस उनकी तलाश कर रही है, हालांकि अब तक ब्रह्मानंद नेताम का भी कुछ पता नहीं चल सका है ,लेकिन बताया जा रहा है कि वह पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ भानुप्रतापपुर में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ऐसे में भानुप्रतापपुर की कोतवाली पुलिस के साथ जमशेदपुर से पहुंची पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उनकी खोजबीन शुरू कर दी है, इधर कभी भी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी हो सकती है.
झारखंड पुलिस ने पहले ही कांकेर एसपी शलभ सिन्हा को अपने पहुंचने की सूचना दे दी थी, और जिसके बाद लोकल पुलिस के माध्यम से पॉक्सो एक्ट मामले के दोनों ही अभियुक्त की तलाश में जुट गई है. इस मामले को लेकर ब्रह्मानंद नेताम ने अपने आप को निर्दोष बताया था, लेकिन झारखंड पुलिस की दबिश के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई है, इधर 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है, और उससे पहले बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी के लिए भानुप्रतापपुर पहुंची झारखंड पुलिस की टीम से सियासी हलचल मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि जब तक झारखंड पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक भानुप्रतापपुर में ही यह टीम मौजूद रहेगी.
क्या है मामला
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ अन्य 5 अभियुक्तों पर एक नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, जमशेदपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ टेल्को थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था, इस मामले में पुलिस की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को भी अभियुक्त माना है और कोर्ट में पेश करने के लिए सोमवार को जमशेदपुर की टेल्को थाने की टीम दल बल के साथ ब्रह्मानंद नेताम के गिरफ्तारी के लिए भानुप्रतापपुर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें:
Durg News: दुर्ग जिले के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील