नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभियुक्त भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से झारखंड पुलिस के नोटिस का जवाब दिया है और चुनाव का हवाला देते हुए 9 दिसंबर तक का समय मांगा है. नौ दिसंबर के बाद इस पॉस्को एक्ट के मामले से संबंधित पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए जहां भी बुलाए जाने पर वहां पहुंचने की बात कही है.


दरअसल मंगलवार तड़के सुबह झारखण्ड पुलिस की टीम लोकल पुलिस के साथ बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम समेत इस मामले में संलिप्त 3 अभियुक्तों के घर पहुंचकर उनके परिजनों को नोटिस थमाया था और सुबह 10 बजे तक कांकेर थाना में उपस्थित होने को कहा था, जिसके बाद से पुलिस अभियुक्तों का इंतजार करते रही,और दोपहर 3 बजे के करीब बीजेपी प्रत्याशी के अभिकर्ता और स्थानीय बीजेपी के नेताओं ने कांकेर थाना पहुंचकर लिखित में इस नोटिस का जवाब दिया, जिसके बाद झारखंड पुलिस ने भी इस नोटिस को रिसीव कर लिया है, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने राहत की सांस ली है.




प्रत्याशी के अभिकर्ता ने दिया नोटिस का ये जवाब


दुष्कर्म मामले के अभियुक्त बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के अभिकर्ता ने झारखंड पुलिस के नोटिस का जवाब देते हुए लिखा है कि पहली बार इस बात की जानकारी हुई है कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में ब्रह्मानंद नेताम को पुलिस ने अभियुक्त बनाया है. पुलिस इस मामले को साल 2019 का बता रही है लेकिन अब तक न तो उनके पास कोई समन भेजा गया है, न ही कभी नोटिस मिली और न ही कभी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जबकि यह मामला 2019 का बताया जा रहा है. अभिकर्ता ने नोटिस के जवाब में लिखा है कि ब्रह्मानंद नेताम को भानूप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी ने अपना घोषित प्रत्याशी बनाया है और निर्वाचन अधिकारी ने भी उनका नामांकन ले लिया है. 




विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 6 दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में वह अपने घर पर नहीं हैं और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. झारखंड पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह भेजे गए नोटिस का ब्रह्मानंद नेताम को व्यक्तिगत तौर पर कोई जानकारी नहीं है कि उनके विरुद्ध कोई प्रकरण झारखंड के जमशेदपुर जिले के टेल्को थाना में दर्ज है, क्योंकि चुनाव के लिए समय काफी कम रह गया है ऐसे में उन्होंने आगामी 9 दिसंबर तक टेल्को थाना के विवेचना अधिकारी से समय मांगा है, वहीं वर्तमान में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने असमर्थता जताते हुए 9 दिसंबर के बाद जिस जगह पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा वहां आने के लिए तैयार होने की बात कही है. फिलहाल झारखंड पुलिस ने अपने नोटिस के जवाब को रिसीव कर लिया है, फिलहाल झारखंड पुलिस अभी भी भानुप्रतापपुर में ही मौजूद है


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: स्कूलों को खोलने आधी रात को गांव पहुंचा शिक्षा विभाग, 17 साल बाद दो विद्यालयों में बजी घंटी