Bhanupratappur By-Election 2022: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की  तैयारियां जोर शोर से चल रही है. यहां आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार और प्रत्यशियों के नाम फाइनल करने के लिए  कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दोनों पार्टियां अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक  रही हैं. बीते कुछ दिनों से दोनों पार्टी के बड़े नेताओं ने भानुप्रतापपुर में डेरा जमाना शुरू कर दिया है,और  प्रचार की तैयारी में भी जुट गए हैं.


पूर्व विधायक दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी ने पहले ही अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को टिकट दे सकती है. बीजेपी ने भी 4 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर ली है, और उपचुनाव में भाजपा से उम्मीदवारी को लेकर रायशुमारी शुरू हो गई है. इसी के चलते पर्यवेक्षक के तौर पर चुने गए बीजेपी के दिग्गज नेता रामविचार नेताम ,शिवरतन शर्मा ,संतोष पांडे और रंजना साहू  भानुप्रतापपुर पहुंचे गए हैं.


भानुप्रतापपुर विधानसभा के दौरे में जुटे बीजेपी और कांग्रेस के नेता


बताया जा रहा है कि बीजेपी में ब्रह्मानंद नेताम के अलावा सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कूदने वाले परमानंद तेता के नाम की भी चर्चा है. वहीं तीसरा नाम पूर्व जनपद अध्यक्ष रामबाई गोटा का है. भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव  भवन में कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक भी संपन्न हुई. यह बैठक प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया की अध्यक्षता में हुई.


कांग्रेस के भी विधानसभा उपचुनाव में 14 उम्मीदवारों के नाम सामले आए हैं. नाम फाइनल करने के लिए हाईकमान को इसके लिए अधिकृत किया है. आखिरी में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर मुहर हाईकमान ही लगाएगी. लेकिन प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने से पहले दोनों ही पार्टी के नेता अपनी अपनी ताकत झोंकने के लिए लगातार भानूप्रतापपुर विधानसभा का दौरा करने में जुट गए हैं.


 उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आचार संहिता लगने के कारण सभी होर्डिंग्स को हटा लिया गया है. इसके साथ ही  धारा 144 भी लागू कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी व कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का कहना है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में धारा 144 लागू होने के साथ ही मतदान को संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजा 8 दिसंबर को आएगा. बता दें 10 नवंबर से ही नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


Watch: छत्तीसगढ़ के इस जिले में निरीक्षण पर निकले कलेक्टर खेत में काटने लगे धान, सामने आया ये Video