(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhanupratappur By-Election: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने बनाया 5 नामों का पैनल, इनकी है चर्चा
Chhattisgarh: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को बैठक की. इस बैठक में 17 प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई.
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर होनें वाले उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. क्योंकि इस उपचुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस सीधे मिशन 2023 के चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके लिए दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. प्रत्याशी के चयन के लिए बैठके की जा रही हैं. पहले कांग्रेस ने बैठक कर 14 नाम पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे. वहीं अब बीजेपी ने भी 5 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेज दिया है.
दरअसल शनिवार को बीजेपी चुनाव समिति ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए बैठक की. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. इस मीटिंग में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के साथ-साथ सत्ता के सेमीफाइनल जीतने के लिए रणनीति बनाई गई.
पांच नामों के पैनल को शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा
बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ने बताया कि बीजेपी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय और रंजना साहू की सदस्यता वाली 4 सदस्यीय टीम बनाई थी. इस टीम ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोगों से मुलाकात कर बातचीत की है. इसके बाद 17 नाम सामने आए जो चुनाव लडना चाहते है. इन सभी नामों पर विचार करके आज हमपांच नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रहे हैं.
इन नामों पर हो रही चर्चा
विधानसभा क्षेत्र में कुछ नामों की जमकर चर्चा हो रही है. इसमें ब्रह्मानंद नेताम के अलावा सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कूदने वाले परमानंद तेता के नाम की भी चर्चा है. वहीं तीसरा नाम पूर्व जनपद अध्यक्ष रामबाई गोटा का है. इसके अलावा कई और नाम है जो भानुप्रतापपुर में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हो सकते है. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से मनोज मंडावी की पत्नी को टिकट देने की चर्चा हो रही है. मनोज मंडावी 3 बार के विधायक है. भानुप्रतापपुर में उनकी राजनीतिक पैठ मजबूत है. लिहाजा बीजेपी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है.