Bhanupratappur By-election: एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण पर रोक, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान 5 दिसंबर को होना है. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
![Bhanupratappur By-election: एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण पर रोक, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना Bhanupratappur By-election Election Commission ban exit polls telecast of its results till December 5 Chhattisgarh Bhanupratappur By-election: एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण पर रोक, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/c0c6d4adfb6077f53233444630182b1d1669035045908340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhanupratappur By-Election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने पांच दिसंबर शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल और उसके नतीजों के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगा दी है. छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान 5 दिसंबर को होना है. इसे ध्यान में रखते हुए एक अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव आयोग ने पांच दिसंबर शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल और उसके नतीजों के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगा दी है.
चुनाव आयोग ने कहा कि यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत की गई है. इसका उल्लंघन करने पर जेल की सजा दी जा सकती है जो दो साल तक की हो सकती है या जुर्माना लगाया जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर आज भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन को लेकर सवाल उठाए गए हैं. कांग्रेस ने उनका नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए नामांकन सौंपा है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से बलात्कार के गंभीर आरोप लगाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है.
मोहन मरकाम का कहना है कि उनके पास मौजूद एफआईआर की कॉपी में बकायदा ब्रह्मानंद नेताम अभियुक्तों में से एक है ऐसे में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, साथ ही नामांकन भरने के दौरान भी ब्रह्मानंद नेताम ने शपथ पत्र में इस अपराधिक मामले की जानकारी छुपाई है, ऐसे में झूठे शपथ पत्र के खिलाफ पुलिस से जांच की मांग भी कांग्रेस कर रही है.
मोहन मरकाम का कहना है कि इस तरह से संगीन आरोप में संलिप्त बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं बनता ब्रह्मानंद नेताम नाबालिग से बलात्कार के मामले में अभियुक्तों में से एक है, बकायदा इसकी f.i.r. कॉपी भी है, ऐसे में वह अपने किए हुए इस कृत्य से मुखर नहीं सकते ,कांग्रेस चाहती है कि उनका नामांकन रद्द किया जाए और झूठे शपथ पत्र के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.
वहीं ब्रह्मानंद नेताम का कहना है कि जो भी आरोप उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत है ,वह कभी जमशेदपुर गए ही नहीं और ना ही ऐसे अपराधिक मामले में वे संलिप्त है, कांग्रेस लाख कोशिशे कर ले लेकिन अपने षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएगी, और भानुप्रतापपुर की जनता उन्हें ही भारी मतों से जीताकर विधायक बनाएगी.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)