Bhanupratappur Bypoll Live: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इस चुनाव में 71.74 फीसदी मतदान हुआ है. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल हैं. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है. वहीं चुनावी मैदान में खड़े सभी सात उम्मीदवार बेसब्री से आज के दिन का इंतजार कर रहे हैं. 


कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज


इससे पहले कांकेर के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया था कि भानुप्रतापपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. मतगणना स्थल के साथ स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है. मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी. शाम चार बजे तक नतीजे भी डिक्लियर कर दिए जाएंगे. 


बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी की 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, तब से यह सीट खाली है.


2500 सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात


भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं. राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों सहित लगभग 2500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.


भूपेश बघेल ने किया था प्रचार


इस उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पार्टी की ओर से प्रचार किया था. वहीं बीजेपी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रचार किया था. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप लगाया कि वह झारखंड में रेप मामले में आरोपी हैं.


कांग्रेस ने दावा किया है कि नेताम 2019 में पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को पुलिस थाने में दर्ज एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आरोपी हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नेताम को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने संदेश दिया कि वह ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने में सबसे आगे है.