Bhanupratappur Bypoll Result: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जारी मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. सावित्री मंडावी ने 21098 मतों से भानुप्रतापपुर उप चुनाव जीत लिया है. बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर 19वें और आखिरी राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी पहले राउंड से ही आगे चल रही थीं. 


भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के संभावित नतीजे इस प्रकार हैं. सावित्री मंडावी को 65327, बीजेपी से बम्हानंद नेताम को 44229, घनश्याम जुर्री को 2479, डायमंड नेताम को 808, शिवलाल को 1307, अकबर कोर्राम को 23371, दिनेश कल्लो को 3792 और नोटा को 4248 लोगों ने चुना है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की भारी जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल है. वैसे शुरुआती रूझानों में सावित्री मंडावी काफी मतों से आगे चल रही थीं और कार्यकर्ताओं में उसी समय से जश्न का माहौल देखने को मिल रहा था.





छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया. सावित्री मंडावी द्वारा अपने सरकारी सेवा से इस्तीफा देने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस से उन्हें ही टिकट मिलेगा.


दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी धमतरी जिले के गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं, उनका गृह निवास चारामा विकासखंड के तेलगारा ग्राम में है, जबकि ससुराल नाथियानावा गांव में है, सावित्री मंडावी ने B.H.H.C किया है, और पिछले 33 सालों से सरकारी शिक्षा विभाग में सेवा दे रही थीं.


स्वर्गीय मनोज मंडावी के मृत्यु के बाद सावित्री मंडावी ही दावेदारी के लिस्ट में पहले पायदान पर थीं. कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर विधानसभा इलाके में सक्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते थे और ऐसे में उनकी पत्नी को टिकट दिए जाने से निश्चित तौर पर इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. साथ ही कांग्रेसियों ने यह भी कहा था कि भानुप्रतापपुर विधानसभा के लोगों की संवेदनाएं मनोज मंडावी के परिवार से है, ऐसे में सहनुभूति वोट भी उन्हें मिलेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच, चौके छक्के लगाएंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा और पांड्या