(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhanupratappur By Poll: बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम बोले- मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, तुरंत उठाकर ले जाये पुलिस
बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि जिस तरह चुनाव प्रचार में भानुप्रतापपुरवासियों ने आशीर्वाद दिया है ऐसे में मतदान में भी उनका प्यार मिलेगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
Bhanupratappur By-Election 2022: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि कांग्रेस को आरोप और षड़यंत्र रचने में महारथ हासिल है. अगर कांग्रेस मेरे ऊपर इतना बड़ा आरोप लगा रही है तो 3 साल से चुप क्यों बैठी थी. अपने हार के डर से कांग्रेस ने यह षड्यंत्र रचा था जिसमें वो विफल हो गयी. कांग्रेस को यहां की जनता जरूर मजा चखाएगी. ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते, हमें तुरंत उठा कर ले जाए पुलिस. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी और सर्व आदिवासी समाज के निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम के बाद भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने भी मतदान कर दिया है.
ब्रह्मानंद नेताम अपनी पत्नी के साथ कासावाही पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि जिस तरह से चुनाव प्रचार में भानुप्रतापपुर के वासियों ने आशीर्वाद दिया है ऐसे में मतदान में भी उनका प्यार मिलेगा. निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरोप और षड़यंत्र रचने में महारथ हासिल है. अगर कांग्रेस मेरे ऊपर इतना बड़ा आरोप लगा रही है तो 3 साल से चुप क्यों बैठी थी. अपने हार के डर से कांग्रेस ने यह षड्यंत्र रचा था जिसमें वो विफल हो गयी. कांग्रेस को यहां की जनता जरूर मजा चखाएगी. ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते, हमें तुरंत उठा कर ले जाए पुलिस. इधर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी मतदान कर दिया.
सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी तेलगरा पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. दिवंगत मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए है, सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं, वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम ने भी भारी मतों से अपने जीत का दावा किया.
इसे भी पढ़ें: