(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, बोले- उपचुनाव में हार के डर से ब्रह्मानंद नेताम पर हो रही कार्रवाई
Bhanupratappur By-Election: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. वहीं इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी पलटवार किया है.
Chhattisgarh: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पुलिस के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी बलात्कारी के साथ खड़ी हुई है, क्या किसी बलात्कारी को इस प्रकार से बचाना चाहिए या उसका सपोर्ट करना चाहिए ? अगर वो गलत है तो गलत है. उसे छुपाने की क्या जरूरत है. उसे स्वीकार करना चाहिए कि हां हमसे गलती हुई है, जब इस वारदात को अंजाम दिया गया और संबंधित लोगों पर एफ.आई .आर दर्ज किया गया, उस वक्त वहां बीजेपी की ही सरकार थी, अब उस गलती को बार-बार छुपाने की कोशिश कर दूसरी गलती कर रहे हैं.
फिर तीसरी गलती होगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल कह रहे थे कि आए झारखंड पुलिस और गिरफ्तार करके दिखाएं, अब जब वहां से पुलिस आ गई है तो फिर हाय तोबा क्यों मचा रहे हैं, इतना जब दम भर रहे थे तो फिर आज क्यों कांग्रेस की षड्यंत्र की बात कर रहे हैं. 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ यदि सामूहिक बलात्कार हुआ है पॉक्सो एक्ट लगा है तो उनकी पिछली सरकार से ही पूछना चाहिए कि इतना पहले कैसे षडयंत्र कर लिए थे.
राज्य के नागरिक की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है
वहीं ईडी, आईटी के मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बहुत ही गलत हो रहा है और अपनी सीमा से बाहर जाकर ईडी, आईटी काम कर रही है. जानकारी तो आ रही है कि किसी को मुर्गा बनाते हैं किसी को खाना देते हैं, तो पानी नहीं देते, किसी को रात भर जगाकर रखते हैं, कई कई रात तक सोने नहीं देते, रॉड से पिटाई हो रही है, किसी को कान से सुनाई नहीं दे रहा है, किसी बुजुर्ग आदमी को बैठने नहीं देते.
सीएम ने कहा कि यह मानवीय कृत्य है, इसकी इजाजत मुझे नहीं लगता कि कोई सरकार कोई न्यायालय उनको देगी. हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं अपने राज्य के नागरिक की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है, यदि कोई भी दूसरे राज्य के हो या सेंट्रल एजेंसी हो अगर अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम करें तो उन पर कार्यवाही करने का भी हमको अधिकार है, और सेंट्रल एजेंसी है तो सबसे पहले भारत सरकार को ही अवगत कराएंगे कि जो हो रहा है यह ठीक नहीं है.
रमन सिंह ने सीएम के बयान पर किया पलटवार
इधर मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा कि पॉस्को एक्ट के तहत 24 घंटे में कार्यवाही की जाती है और यह कानून में है. 3 साल तक झारखंड के पुलिस इंतजार करती रही, दरअसल कांग्रेस उपचुनाव के हार के डर से यह कार्रवाई कर रही है, और पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है, चुनाव में हार देखते हुए कांग्रेस ने इस तरह का कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि 3 साल तक आखिर क्यों गिरफ्तारी नहीं की गई, कोई नोटिस, कोई सूचना एक भी समन जारी नहीं किया गया, यह गलत हो रहा है और इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी करेगी, वहीं ईडी के मामले में रमन सिंह ने कहा कि इतना बड़ा कोल घोटाला ईडी ने प्रमाणित किया है ,आज तक किसी मुख्यमंत्री ने एक साथ इतने ट्वीट नहीं किए हैं, भूपेश बघेल को ईडी के कार्रवाई से इतनी बेचैनी और घबराहट क्यों हैं, ईडी को अपनी कार्यवाही करने दें.
इसे भी पढ़ें: