Bhanupratappur Bypoll: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव (Bhanupratappur Bypoll) को लेकर अपने स्टार प्रचारकों के नाम तय कर दिए हैं. इसमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नेताओं को ही शामिल किया गया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को यह सूची जारी कर दी गई. इस सूची में शामिल नेता भानुप्रतापपुर में बीजेपी के लिए वोट बटोरने की कोशिश करेंगे. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी की गई सूची में सबसे पहला नाम बीजेपी के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) का है.  इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman singh) और 8वें नंबर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नाम है.  इस तरह बीजेपी ने कुल 40 नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया है.


ये 40 नेता होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक


इस लिस्ट में अरुण साव, रमन सिंह,  नारायण चंदेल,  ओम प्रकाश माथुर,  नितिन नबीन, शिवप्रकाश,  अजय जामवाल,  शिवराज सिंह चौहान, नंदकुमार साय, सुश्री सरोज पांडे,  रामविचार नेताम,विक्रम उसेंडी, धर्म लाल कौशिक, रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय, पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे, अजय चंद्राकर,मोहन मंडावी, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, महेश गागरा, सुश्री लता उसेंडी, दिनेश कश्यप,  कृष्णमूर्ति बांधी, किरण देव, कमलचंद्र भंजदेव, ओपी चौधरी, सौरभ सिंह, विजय शर्मा, विकास मरकाम, सेवाक्रम नेताम, राजाराम टोडेम, लच्छूराम कश्यप, महेश जैन,  देवीलाल दुग्गा, ओजस्वी मंडावी, शालिनी राजपूत और मोतीलाल साहू को शामिल किया गया है.


भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को होगा मतदान


भानुप्रतापपुर विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 1 95 हजार 678 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 95,186 और महिला मतदाता 1,00491 हैं, साथ ही 1 थर्ड जेंडर भी है. इसके साथ ही भानुप्रतापपुर विधानसभा में 70 फीसदी मतदाता आदिवासी समुदाय से आते हैं. भानुप्रतापपुर सीट कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी के निधन के बाद खाली हो गई थी. अब इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा जबकि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Bhanupratappur By Election: बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, क्या कहा सीएम बघेल ने?