Bhanupratappur Bypoll: झारखंड पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के परिजनों को थमाया नोटिस, दी ये चेतावनी
Bhanupratappur By-Election: झारखंड पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी के परिजनों को नोटिस थमाते हुए ब्रह्मानंद नेताम को चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सियासी घमासान मचा हुआ है. पॉस्को एक्ट मामले में अभियुक्त बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार करने आई झारखंड पुलिस की टीम सोमवार से भानुप्रतापपुर में डेरा जमाये बैठी हुई है. मंगलवार को सुबह एक्शन मोड पर नजर आती झारखंड पुलिस की टीम ने लोकल पुलिस के साथ चारो ही अभियुक्तों के घर में दबिश दी, और उनके परिवार वालों को नोटिस थ
माकर सुबह 10 बजे तक ब्रह्मानंद नेताम समेत अन्य तीनों अभियुक्तों को कांकेर थाना में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा. इधर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को नोटिस देने से माहौल गरमा गया है, दरअसल बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिक से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है और कोर्ट से आदेश मिलने के बाद इस मामले के अभियुक्त ब्रह्मानंद नेताम और अन्य 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस की 6 सदस्यीय टीम भानप्रतापपुर पहुंची हुई है. मंगलवार सुबह से ही झारखंड पुलिस की टीम एक्शन मोड पर नजर आ रही है.
गिरफ्तारी से बिगड़ सकता है माहौल
दरअसल झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले में टेल्को थाना में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम समेत अन्य 6 लोगों पर एक 15 साल की नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज है, पिछले 2 सालों से इस मामले में झारखंड पुलिस कार्यवाही कर रही है, लेकिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में ब्रह्मानंद नेताम के प्रत्याशी घोषित होने के बाद, उनके गिरफ्तारी के लिए मतदान के ठीक 1 सप्ताह पहले झारखंड पुलिस के भानूप्रतापपुर पहुंचने से सियासी बवाल मचा हुआ है.
ब्रह्मानंद नेताम लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, ऐसे में दिनदहाड़े कार्यकर्ताओं के बीच गिरफ्तारी से माहौल बिगड़ सकता है, साथ ही पहले उन्हें गिरफ्तार कर रखने और बाद में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी तक स्थिति बिगड़ सकती है. इसके चलते पुलिस चारों को कम समय में पकड़कर कोर्ट में पेशकर झारखंड ले जाना चाहती है.
ताकि कार्रवाई में किसी तरह की रुकावट ना हो, सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की डायरी में ब्रह्मानंद नेताम, नरेश सोनी, बीजेपी कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा,नरेश सोनी और केशव सिन्हा के नाम दर्ज है, वहीं अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज है, फिलहाल अब देखना होगा कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पुलिस के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद कांकेर थाना में उपस्थित होते हैं या नहीं, बताया जा रहा है कि ब्रह्मानंद नेताम के साथ पूर्व मंत्री केदार कश्यप और बीजेपी के सभी दिग्गज नेता भानुप्रतापपुर में ही मौजूद है.
इसे भी पढ़ें: