Bhanupratappur Bypoll: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर डीएम का आदेश जारी, 3 से 5 दिसंबर तक ड्राई डे घोषित
Dry Days: कांकेर के जिलाधिकारी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक ड्राई डे घोषित किया है.
![Bhanupratappur Bypoll: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर डीएम का आदेश जारी, 3 से 5 दिसंबर तक ड्राई डे घोषित Bhanupratappur Bypoll Kanker District Magistrate declared Dry Days from December 3 to 5 Bhanupratappur Bypoll: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर डीएम का आदेश जारी, 3 से 5 दिसंबर तक ड्राई डे घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/04fd8918f4b82700d1d82b1172b035cf1669638090527340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhanupratappur Bypoll: भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर माहौल गर्म है. बीजेपी प्रत्याशी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं दूसरी ओर चुनाव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है. कांकेर के जिलाधिकारी ने छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक ड्राई डे घोषित किया है. आधिकारिक रूप से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 8 दिसंबर को मतगणना के दिन भी ड्राई डे घोषित किया गया है.
जिलाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कांकेर नगर निगम क्षेत्र में तीन दिसंबर की दोपहर तीन बजे से पांच दिसंबर की दोपहर तीन बजे तक शराब बंदी लागू रहेगी. एक आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में केवटी की एफएल7 सैनिक कैंटीन, विदेशी शराब बार और क्लब समेत देशी-विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. कांकेर के जिलाधिकारी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक मतदान दिवस घोषित किया है.
बता दें कि रेप के आरोपी बीजेपी प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ में सोमवार को झारखंड पुलिस पहुंची है. भानुप्रतापुर उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. चुनाव के महज एक सप्ताह का ही समय बचा है और इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
गौरतलब है कि 5 दिसंबर को भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मतदान के लिए केवल एक सप्ताह का समय बचा है. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. लेकिन आज अगर बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी हो जाती है तो उपचुनाव में बीजेपी बैकफुट पर आ जाएगी.
गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से बलात्कार के गंभीर आरोप लगाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)