Bhanupratappur Chhattisgarh By-Election Results Highlights: सावित्री मंडावी की भारी जीत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
Bhanupratappur By-election Results 2022 Highlights: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीत चुकी हैं. सावित्री मंडावी ने 21098 मतों से उप चुनाव जीत लिया है.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में 14 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 19436 मतों से आगे चल रही है. बीजेपी के बम्हानंद नेताम को 29569, सावित्री मंडावी को 49005 और अकबर कोर्राम को 20537 वोट मिले हैं वहीं नोटा को 3636 वोटरों ने चुका है.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के ताजा अपडेट की बात करें तो 11वें राउंड तक कांग्रेस की सावित्री मंडावी 16367 मतों से आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21487, सावित्री मंडावी को 37854 और अकबर कोर्राम को 17327 वोट मिले हैं, वहीं नोटा को 2912 लोगों ने चुना है.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. 9वें राउंड तक सावित्री मंडावी 14418 मतों से आगे चल रही हैं और बीजेपी एक पायदान ऊपर उठकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 9वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 30196, बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 15778 और सर्व आदिवासी समाज प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 15227 मिले हैं, वहीं अब तक 2594 वोटरों ने नोटा को चुना है.
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीत के करीब है. सातवें राउंड की समाप्ति पर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बीजेपी प्रत्याशी से 11209 मतों से आगे चल रही हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखने लगा है. कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ जमकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बीजेपी प्रत्याशी से 11209 मतों से आगे चल रही हैं. सातवें राउंड की समाप्ति पर सावित्री मंडावी को 23056 ब्रम्हानंद नेताम को 11847 और अकबर कोर्राम को 12649 वोट मिले हैं.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के ताजा अपडेट पर नजर डालें तो पांचवे राउंड की समाप्ति पर कांग्रेस प्रत्याशी 6980 मत से आगे हैं. कांग्रेस को 16133 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी को 7117 और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी को 9153 वोट मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रूझान में कांग्रेस को 47.7 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं. वहीं बीजेपी को 20.93 प्रतिशत वोट और अन्य प्रत्याशियों को कुल 25.53 प्रतिशत मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग ने अब तक हुए मतगणना का प्रतिशत जारी किया है. इसके अनुसार कांग्रेस को 47.7 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं. बीजेपी को 20.93 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं. अन्य प्रत्याशियों को कुल 25.53 प्रतिशत मिल चुके हैं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है. अब रूझान भी सामने आने लगे हैं. दूसरे राउंड में सावित्री मंडावी 2500 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
पहले राउंड की मतगणना पूरी हुई है, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 1907 वोटों से आगे है. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है. दुर्गुकोंदल क्षेत्र में हुई पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 3397 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 1490 वोट मिले हैं.
भानुप्रतापपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी. शाम चार बजे तक नतीजे भी डिक्लियर कर दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इस चुनाव में 71.74 फीसदी मतदान हुआ है. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि यहां इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतगणना शुरू हो चुकी है. डाक मत पत्रों की गिनती शुरू की गई है. डाक मत पत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं. 14 टेबल रखे गए हैं. मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी.
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू चुकी है.
छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. यहां वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि ये सीट बीजेपी या कांग्रेस किसके खाते में जाएगी.
बैकग्राउंड
Bhanupratappur Bypoll Highlights: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इस चुनाव में 71.74 फीसदी मतदान हुआ है. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल हैं. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है. वहीं चुनावी मैदान में खड़े सभी सात उम्मीदवार बेसब्री से आज के दिन का इंतजार कर रहे हैं.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है. वहीं चुनावी मैदान में खड़े सभी सात उम्मीदवार बेसब्री से आज के दिन का इंतजार कर रहे हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज
इससे पहले कांकेर के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया था कि भानुप्रतापपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. मतगणना स्थल के साथ स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है. मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी. शाम चार बजे तक नतीजे भी डिक्लियर कर दिए जाएंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी की 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, तब से यह सीट खाली है.
2500 सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात
भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं. राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों सहित लगभग 2500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
भूपेश बघेल ने किया था प्रचार
इस उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पार्टी की ओर से प्रचार किया था. वहीं बीजेपी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रचार किया था. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप लगाया कि वह झारखंड में रेप मामले में आरोपी हैं.
कांग्रेस ने दावा किया है कि नेताम 2019 में पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को पुलिस थाने में दर्ज एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आरोपी हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नेताम को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने संदेश दिया कि वह ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने में सबसे आगे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -