Bhanupratapur: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में झारखंड पुलिस का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मतदान सोमवार सुबह 7 से 3 तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन 3 बजे के बाद शहर के एक मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मौजूदगी की खबर लगने साथ ही यहां झारखंड पुलिस कांकेर पुलिस की लोकल टीम के साथ उन्हें पूछताछ करने के लिए थाना ले जाने अपने बल के साथ पहुंच गई और अपने साथ कांकेर थाना चलने को कहा.


झारखंड पुलिस प्रत्याशी को यह कहती रही कि उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए कांकेर थाना ले जाया जा रहा है और जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी गाड़ी में बैठे बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात की भनक लग गई, जिसके बाद भी सड़क पर ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के काफिला को रोककर जमकर हंगामा मचाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.


 हाईकोर्ट का आदेश देख बीजेपी प्रत्याशी को बिना अरेस्ट किए लौटी पुलिस


भारी विरोध को देखते हुए आखिरकार झारखंड पुलिस को बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को वहीं छोड़ वापस लौटना पड़ा. हालांकि इस दौरान बीजेपी के नेता शिवरतन शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को मिली राहत के आदेश कॉपी भी दिखाई, जिसके बाद पुलिस बिना गिरफ्तार किए वहां से बैरंग लौट गई.




 दरअसल भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी  प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में बीजेपी प्रत्याशी के गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. सोमवार को हाईकोर्ट से जारी पत्र में बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार नहीं करने का आदेश झारखण्ड पुलिस को दिया है.


यह आदेश जस्टिस एस.के द्विवेदी की अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही पर दी है और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, साथ ही मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को कर दी है. इस आदेश के बावजूद झारखंड पुलिस हाईकोर्ट के आदेश से बेखबर होने की बात कहते हुए केवल पूछताछ के लिए ब्रह्मानंद नेताम को अपने साथ थाना ले जाने आई थी, लेकिन पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करने के बाद आखिरकार बैरंग वापस लौट गई.


बीजेपी के नेता शिवरतन शर्मा ने कहा- यह सब कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है


बीजेपी के नेता शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह सब कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता ने झारखंड हाई कोर्ट में पहले ही अर्जी लगाई थी जिसके बाद सोमवार को हाई कोर्ट से फैसला आया है कि पुलिस ब्रह्मनंद नेताम को बलपूर्वक गिरफ्तारी नहीं कर सकती और उनकी गिरफ्तारी में भी रोक लगा दी है.


बीजेपी के नेता शिवरतन शर्मा ने कहा कि बावजूद इसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस यहां ड्रामा करने आई थी, शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि यह सब ड्रामा भूपेश सरकार के कहने पर हो रहा है. चुनाव के नतीजे आने से पहले ही अपने हार से कांग्रेसी बौखलाये हुए हैं और इस तरह से पुलिस को आगे कर साजिश रच रहे हैं, लेकिन बीजेपी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं. कांग्रेस के इन षड्यंत्रकारियो को भानुप्रतापपुर की जनता जरूर सबक सिखाएगी.


 दरअसल उप चुनाव से कुछ दिन पहले ही झारखंड पुलिस की टीम बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पॉस्को एक्ट के मामले में गिरफ्तार करने भानुप्रतापपुर पहुंची हुई थी और तब से यहीं डेरा डाली हुई थी, जिसके बाद ब्रह्मानंद नेताम के चुनाव अभिकर्ता और बीजेपी के बड़े नेताओं ने पुलिस द्वारा नेताम के घर पर दिए गए नोटिस के जवाब में चुनाव का हवाला देते हुए 8 दिसंबर शाम तक पूछताछ नहीं करने के लिए समय मांगा था.


जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई और इस बीच प्रत्याशी ने झारखंड हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी और 5 दिसंबर सोमवार को उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, लेकिन इस आदेश से अनजान बनकर झारखंड पुलिस पूछताछ के नाम पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची हुई थी ,फिलहाल झारखंड पुलिस की टीम वापस लौट गई है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छाये छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत, सामने आया ये वीडियो