Bharat Jodo Nayay Yatra: छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में होगी कांग्रेस की न्याय यात्रा, तैयारी में जुटी प्रदेश कांग्रेस
Congress Bharat Jodo Nayay Yatra: आगामी 14 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने वाली है. सात जिलों में करीब 500 किलोमीटर की यह यात्रा रहेगी, जिसकी तैयारी में कांग्रेस जुट गई है.
Bastar News: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद आगामी 14 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने वाली है. मणिपुर से शुरू होने वाली यह न्याय यात्रा महाराष्ट्र के मुंबई में खत्म होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली यह न्याय यात्रा करीब 6 हजार कि.मी की होगी और इस बार यह यात्रा छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सात जिलों में करीब 500 किलोमीटर की यह यात्रा रहेगी, जिसकी तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. आगामी 11 जनवरी को इस यात्रा की तैयारी के लिए पहले चरण का बैठक होना है. इसके लिए राजधानी रायपुर में बैठक रखा गया है, जिसमें खुद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे और इसमें छत्तीसगढ़ में इस यात्रा की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
कांग्रेस की यह यात्रा छत्तीसगढ़ के 5 लोकसभा से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक जन समर्थन मिला था, इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस न्याय यात्रा को अच्छा जन समर्थन मिलेगा. खासकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की इस न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
पांच दिनों में 500 किलोमीटर की होगी यात्रा
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जिन राज्यों से होकर गुजरी वहां निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. हिमाचल प्रदेश में, कर्नाटक में, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है, इस न्याय यात्रा से जरूर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिलेगा. छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में करीब पांच लोकसभा सीट से यह न्याय यात्रा गुजरेगी. मणिपुर से शुरू होने वाली न्याय यात्रा उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचेगी, और यहां 5 दिनों में करीब 500 किलोमीटर की यात्रा निकालेगी. दीपक बैज ने कहा कि यह न्याय यात्रा देश में बेरोजगारी के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, देश में धर्म के नाम पर फैलाये जा रहे नफरत के खिलाफ है. जरूर भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही न्याय यात्रा को भी ऐतिहासिक जन समर्थन मिलेगा और इस यात्रा का नतीजा लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.
नक्सलवाद के मुद्दे पर पीसीसी अध्यक्ष ने लगाया आरोप
वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले एक महीने में तेजी से नक्सल हिंसा बस्तर में बढ़ रही है. पखांजूर में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है. कांग्रेस की सरकार में भाजपा इसे टारगेट किलिंग बताती थी, लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में नक्सली हिंसा बढ़ रही है और इस पर सभी जिम्मेदार भाजपा के मंत्री चुप्पी साध रखे हैं ,सभी नक्सल प्रभावित जिलों में आगजनी की वारदात बढ़ने के साथ मुठभेड़ों में जवानों की भी शहादत हो रही है, और भाजपा केवल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा