Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी बोले- 'हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का है, BJP के लोग नफरत फैला...'
Ambikapur News: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच अन्याय में आर्थिक अन्याय और सामाजिक अन्याय मुख्य है. 40 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी अब है.
![Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी बोले- 'हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का है, BJP के लोग नफरत फैला...' Bharat Jodo Nyay Yatra in Ambikapur Chhattisgarh Rahul Gandhi targets bjp and pm modi ann Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी बोले- 'हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का है, BJP के लोग नफरत फैला...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/262bee36e4697cd17a4142dbd15f917d1707845628457694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Nyay Yatra In Chhattisgarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पहुंची. यहां राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत छत्तीसगढ़ के सीनियर कांग्रेस नेता मौजूद रहे. अम्बिकापुर शहर मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, साथ ही सरगुजा में कोल खनन के लिए हसदेव अरण्य के जंगलों को काटने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के समर्थन में बात कही. इसके बाद राहुल गांधी ने भी सभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा '' नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलना है. आप देखो कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता कार्यकर्ताओं का चेहरा खिलता हुआ मुस्कुराते हुए दिखता है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता घूर कर देखता है मुस्कुराता ही नहीं है. मोदी जी, अमित शाह, मोहन भागवत की गूगल सर्च करके देखना एक भी फोटो मुस्कुराते हुए दिखे तो मुझे भेज देना.''
'बीजेपी लोगों को भड़का रही है'
राहुल गांधी ने कहा ''मुझे पता चला कि हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का डीएनए है. बीजेपी के लोग जो नफ़रत फैला रहे हैं उसका मकसद क्या है, मैंने सबसे पूछा. इस देश में किसानों, मजदूरों के साथ हर रोज़ अन्याय होता है और जिस समाज में अन्याय होता है उस समाज में हिंसा होगी ही, नफरत होगी ही. मुझे लोगों ने कहा मणिपुर में हिंसा हो रही है, बीजेपी लोगों को भड़का रही है आप वहां गए नहीं? छत्तीसगढ़ के लोगों ने पूछा कि आप यहां भी नहीं आए, तो हमने दूसरी यात्रा मणिपुर से शुरू की. नॉर्थ ईस्ट बिहार, झारखंड और अब छत्तीसगढ़ यात्रा पहुंची है. हम रोज 6 से 7 घंटे लोगों से बात करते है. किसानों से बात की. अदानी से जो परेशानी है उसके लिए हमने लोगों की बात सुनी.''
'ये दो ने सबको बर्बाद कर दिया'
राहुल गांधी ने कहा ''पांच अन्याय में आर्थिक अन्याय और सामाजिक अन्याय मुख्य है. 40 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी अब है. बडे उद्योगपति चाइना का माल देश में बेच रहे हैं. मेड इन चाइना माल में देश के युवाओं को रोज़गार नहीं मिलता है. छोटे कारखाने वालों को नोटबंदी और जीएसटी ने बर्बाद कर दिया. आप अंबानी और अदानी को छोड़कर किसी से पूछ लीजिए ये दो ने सबको बर्बाद कर दिया. किसानों को जो चाहिए मिल नहीं रहा है. आज किसान दिल्ली के अंदर जा रहे हैं, उनको रोका जा रहा है, उनको जेल में भेजा जा रहा है. वो केवल ये कह रहे हैं कि हमारी मेहनत का फल हमें चाहिए. स्वामीनाथन जी ने जिन किसानों के लिए अपना जीवन दिया. उनको भारत रत्न दिया, लेकिन जिस लिए उन्होंने काम किया उसको ये सरकार सुन नहीं रही है.''
'आधी आबादी पिछड़ा वर्ग की है'
राहुल ने कहा कि, हमारा मेनिफेस्टो बन रहा है. उसमें किसानों और मजदूरों के लिए काम करने जा रहे है. दूसरी बात सामाजिक न्याय कि इस देश मे 50 फीसदी पिछड़े वर्ग का है. आधी आबादी पिछड़ा वर्ग की है. दलित 15 प्रतिशत, आदिवासी 8 प्रतिशत... 73 प्रतिशत दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग है. हिंदुस्तान के दो सौ बड़े कंपनी के मालिक में से कितने मालिक आदिवासी, दलित और पिछड़े है.
'हम देश का सामाजिक और आर्थिक एक्स-रे कराना चाहते है'
उन्होंने कहा कि, पूरे सिस्टम को जो 90 अफ़सर चलाते हैं. उनमें से इस वर्ग के तीन अफसर है. हम देश का सामाजिक और आर्थिक एक्स-रे कराना चाहते है. हम सामाजिक, आर्थिक सर्वे कराना चाहते है. अब हिंदुस्तान का पहले बार एक्स-रे करने जा रहे है. ऐसा करने पर नरेन्द्र मोदी बोलते हैं कि देश में दो ही जात है एक अमीर और गरीब है, तो नरेन्द्र मोदी अपने आप को ओबीसी कैसे कहते हैं. जब ओबीसी की मदद करने की बात आई तो दो जात हो गई.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अम्बिकापुर पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, 'मोदी की गारंटी' पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)