Bharat Jodo Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ में कब पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा? जानें- हर बात
Bharat Jodo Nyay Yatra Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि धर्म के नाम पर सत्ता में बैठे हुए लोग राजनीति कर रहे हैं, तब भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक नई उम्मीद लेकर आई है.
Chhattisgarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 14 जनवरी को मणिपुर (Manipur) से शुरू होने वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) अगले महीने छत्तीसगढ़ के सात जिलों से होकर गुजरेगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यात्रा 67 दिनों में 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुंबई में समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि यात्रा के 16-17 फरवरी के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचने की उम्मीद है, जो पांच दिनों में राज्य के सात जिलों से होकर गुजरेगी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि देश की एकता, अखण्डता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. जनाधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले से ही सत्याग्रह को एक मजबूत हथियार मानती है और भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे विशाल और परिवर्तक सत्याग्रह साबित होगा.
कांग्रेस नेताओं का बढ़ेगा मनोबल- दीपक बैज
बैज ने कहा कि जब क्षेत्र, धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर देश की सत्ता में बैठे हुए लोग राजनीति कर रहे हैं, तब कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के लोगों के सामने एक नई उम्मीद लेकर सामने आई है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस यात्रा से लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. राज्य में पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता में वापस आई थी. इस चुनाव में बीजेपी को 54 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर विजयी रही. राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बीजेपी पार्षदों ने निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, लगाए कई आरोप