Bhupesh Baghel On Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. यात्रा का सोमवार को समापन होने वाला है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक बड़ी रैली होनी है. भारत जोड़ो यात्रा के समापन रैली में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को श्रीनगर रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की.


जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताते हुए कहा कि पांच माह पूर्व 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में समाप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि देशभर के कांग्रेस नेता रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि समापन अवसर पर हो रही रैली में शामिल होने वे भी जा रहे हैं.


छत्तीसगढ़ के कई मंत्री, सांसद, विधायक पहले से ही पहुंच चुके हैं श्रीनगर


आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन रैली के लिए छत्तीसगढ़ के कई मंत्री व नेता पहले से श्रीनगर पहुंच चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम आदि नाम शामिल हैं. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तो मध्यप्रदेश से ही यात्रा से जुड़ गए हैं और अभी तक यात्रा के साथ ही हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नेता व एनएसयुआई के प्रदेश प्रतिनिधि भी भारत जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे.


भारत जोड़ो यात्रा कहां से शुरू हुई, और कहां-कहां से होकर गुजरी


आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सात सितम्बर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा तमिलनाडू से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर पहुंची. इस यात्रा को 150 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन यात्रा 146 वें दिन ही पूरी हो रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh के कोंडागांव में हैवानियत, नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार