Chhattisgarh News: प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह (Dr. Premsai Singh) के संभाग में ही शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. यहां स्कूल में टीचर (Teacher) शराब पीकर आते हैं, बच्चों को पढ़ाने की बजाय जमीन पर बैठकर इधर-उधर की बाते करते हैं और सो भी जाते हैं. शराब के नशे में टीचर के स्कूल आने के कारण बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं और गुहार लगाते हैं कि ऐसे टीचर को हटाओ और हमें अच्छे टीचर से पढ़वाओ.


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) जिले के भरतपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी में एक टीचर शराब पीकर स्कूल आते हैं, नशा इतना की गिरने के बाद अपने आप को संभाल नहीं पाते हैं. इसके बाद बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर से टीचर को हटाने की मांग की है. मामला भरतपुर विकासखंड का है.


शराब के नशे में जमीन पर गिरे टीचर


प्राथमिक शाला बेंदोखाडी में 3 टीचर पदस्थ है. उनमें एक टीचर है मान सिंह, जो शराब पीकर स्कूल के लिए निकले थे. मगर शराब का नशा इतना था कि वो स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए और खुद उठ भी नहीं पा रहे थे. प्राथमिक शाला बेंदोखाडी के हेड मास्टर ललन कुमार ने बताया कि टीचर मान सिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे. जिसके बाद गांव के ही दो लोग टीचर मान सिंह को रोड से उठाकर विद्यालय के सामने लेकर आए, जिस समय वो अचेत अवस्था में थे और जमीन पर पड़े थे. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया और फिर कुछ ग्रामीणों ने टीचर मान सिंह को उसके घर पहुंचा दिया. 


छात्रों-ग्रामीणों ने की टीचर को हटाने की मांग


इस मामले में स्कूल के छोटे-छोटे छात्रों ने भी बताया कि गुरुजी रोज ही शराब के नशे में विद्यालय आते हैं और यह पढ़ाते नहीं है, बस ऊटपटांग बातें ही करते हैं. टीचर कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, मैं सबको मैनेज करके चलता हूं. शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मान सिंह को समझा-समझा कर परेशान हो चुके है. वह रोज शराब पीकर स्कूल पहुंचता है. वह बच्चों का भविष्य बिगाड़ने का काम कर रहे है. हमारी मांग है कि उक्त शिक्षक को कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाए.


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए छत्तीसगढ़ में शिकायत दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला