Bhilai Business Tower: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) की ओर से बिजनेस टावर (Business Tower) बनाया जाएगा. निगम ने इसके लिए जी रोड के किनारे संजय नगर सुपेला में जगह भी देख ली है  वर्क नियर होम के उद्देश्य को लेकर भिलाई में बिजनेस टावर के निर्माण के लिए महापौर परिषद ने स्वीकृति दे दी है. दरअसल भिलाई नगर निगम के मेयर ऑफ काउंसलिंग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.


बैठक में अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि संजय नगर वार्ड 9 में जी रोड के किनारे नगर निगम की खाली जमीन है. यहां पर 30 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर स्टील पार्किंग सहित 6 मंजिला भव्य वाणिज्य भवन तैयार किया जाएगा, जिसे बिजनेस टावर कहा जाएगा. संभवत: यह छत्तीसगढ़ का पहला बिजनेस टावर होगा. इस बिजनेस टावर में मीटिंग हॉल, ऑफिस, आईटी प्रोफेशनल, अधिवक्ता, पेशेवर डिजाइनर, लाइब्रेरी जिम, कैफे एरिया, डाटा सेंटर, कैंटीन और सेंट्रल स्टोर हाउसकीपिंग सहित शहर की आवश्यकता अनुसार लगभग सारी सुविधा उपलब्ध रहेंगी.


ये भी पढ़ें- Raipur News: ठगों ने इस शातिर तरीके से बैंक को बनाया शिकार, ले उड़े 16 करोड़ रुपए, रेड के बाद सात गिरफ्तार


इस बिजनेस टावर के निर्माण के लिए 160 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भवन की विशेषताओं को समझने के बाद परिषद की ओर से प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की. अब इस प्रस्ताव को सामान्य सभा और उसके बाद राज्य सरकार के सामने रखा जाएगा. इसके अलावा महापौर परिषद की बैठक में कुल 10 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनमें विकास कार्य के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर फिर से टेंडर निकालने की अनुमति प्रदान की गई है.


ये भी पढ़ें- Durg News: दुर्ग में किसानों के सामने खाद और बीज का संकट, पिछड़ सकती है धान की फसल, जानिए क्या बोले किसान