Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में फैले डायरिया बीमारी से लोग परेशान हैं. लगभग 63 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं और अब तक डायरिया से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीमारी को लेकर विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. भिलाई नगर निगम में कांग्रेस का महापौर है और वहीं विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस का विधायक है. इसलिए विपक्ष इस मुद्दे को बड़े मुद्दा बनाने में जुट गया है. बीजेपी ने इसको लेकर आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करने की भी बात कही है.
निगम प्रशासन और कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी ने किया अनोखा प्रदर्शन
दरअसल भिलाई नगर निगम के अंतर्गत केम्प क्षेत्र में डायरिया से 2 लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बीजेपी पार्षद पियूष मिश्रा के नेतृत्व में निगम मुख्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने निगम भिलाई द्वारा बीमारियों की सौगात देने वाला दूषित जल का प्याऊ घर खोला जिसमें नगर निगम के अधिकारियों और सत्ता पक्ष के लोगों के लिए गंदा पानी पीने की व्यवस्था की गई. साथ ही महापौर को भी पानी के जार में वहीं दूषित जल भेंट किया गया जो निगम क्षेत्र की आम जनता पी रही है.
बीजेपी ने कहा- कमीशन खोरी का चल रहा खेल
बीजेपी पार्षद पीयूष मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने जिलाधीश एवं आयुक्त नगर निगम भिलाई को ज्ञापन देकर ये मांग की है कि लंबे समय से पानी टंकियों की सफाई नहीं की गई है. 77 एम. एल .डी. व 66 एम.एल.डी. प्लांट एवं सभी पानी टंकियों को साफ करने का कार्य जिस एजेंसी को दिया गया है उसके द्वारा सफाई नियमित रूप से सही तरीके से नहीं की गई है. टंकियों की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर कमीशन का बंदरबांट किया जा रहा है. उसी प्रकार नगर निगम भिलाई क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. साफ-सफाई का कार्य कर रही है एजेंसी को भी बिना कार्य किए ही बिल भुगतान किया जा रहा है.
जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
मिश्रा ने कहा कि ये दोनों कार्य सत्ता पक्ष में बैठे लोग अपने लोगों को काम दिलाने के चक्कर में भिलाई की जनता के लिए जान का खतरा पैदा कर दिया है. नगर निगम भिलाई के अधिकारी भी इसमें पूर्ण रूप से शामिल है. उन्होंने जिलाधीश एवं आयुक्त से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों और आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले कार्य होने के कारण दोनों ही कार्य करने वाली एजेंसियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें एवं उनकी निविदा को निरस्त कर नए सिरे से इन कार्यों को कराया जाए.
आने वाले समय में बीजेपी करेगी आंदोलन
भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा ने प्रशासन से और सरकार से मांग की है कि डायरिया में जिन गरीब परिवारों में मृत्यु हुई है उनके परिवार को 10 लाख की मुआवजा राशि मिले. क्योंकि दोनों ही परिवार गरीब परिवार है और इनकी आजीविका इनके परिवार के सदस्य के जाने से प्रभावित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि उचित समय अवधि में नगर निगम भिलाई अगर कड़ी कार्यवाही नहीं करता या व्यवस्थाओं में सुधार नहीं करता है तो प्रदर्शन को और उग्र करते हुए नगर निगम के अधिकारियों के निवास स्थान पर जाकर प्रदर्शन कर उन्हें शर्मिंदा करने का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: