Manipur Landslide Accident: मणिपुर लैंडस्लाइड में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई अभी भी लापता हैं. इस आपदा में छत्तीसगढ़ के एक जवान की भी मौत हुई है. भिलाई के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय शहीद हो गए है. खबर की जानकारी मिलते है जवान के घर में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है.


भूस्खलन से हुआ हादसा
दरअसल मणिपुर के नोनी जिले में रेल परियोजना का काम चल रहा था. इसकी सुरक्षा में तैनात गोरखा राइफल्स की कंपनी का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के कपिल देव पांडेय कर रहे थे और 29-30 जून की रात को अचानक भारी भूस्खलन हुआ. इसमें रेल परियोजना के काम में लगे लोग और इसकी सुरक्षा के लिए तैनात गोरखा राइफल्स कंपनी के जवान चपेट में आ गए. इसके बाद लगातार लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जिसमें एक एक करके जवानों और आम नागरिकों के शव मिलते गए. अभी भी कई जवान लापता हैं.






Jashpur News: अंडमान और मुंबई भागे हत्या के आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे,


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
शहीद जवान की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की है और शहीद के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद कपिल देव पांडेय के परिवार में उनकी माता कुसुम पांडेय, उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. छवि पांडेय, बहन भावना पांडेय और कंचन अग्रवाल है और दो बेटे हैं.


Bastar News: पीएम आवास योजना का बस्तर में बुरा हाल, 3 सालों से अधूरे पड़े मकान बनने का लोग कर रहे इंतजार