Water Cisis News: इन दोनों पूरे देश में पानी का संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कहीं बिजली गुल होने के कारण लोग घरों में ट्यूब पंप से पानी नहीं भर पा रहे हैं तो कहीं प्रशासन द्वारा मेंटेनेंस के काम करने की वजह से शहरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भिलाई (Bhilai) के रिसाली नगर निगम क्षेत्र में मेंटेनेंस के काम की वजह से शुक्रवार सुबह 10 बजे से कई इलाकों में पानी नहीं नहीं आएगा.


सूचना जारी की गई
नगर पालिका निगम रिसाली क्षेत्र में मेंटेनेंस के चलते कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह 10 बजे से पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. लोगों को इसके चलते कोई परेशानी न हो इसके लिए निगम प्रशासन ने सूचना जारी की है. मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद शनिवार 30 अप्रैल को अपने समय पर पेयजल सप्लाई की जाएगी.


आज नहीं आएगा पानी
निगम अधिकारियों के मुताबिक नेवई स्थित उच्चस्तरीय पानी टंकी के मेन रायजिंग लाइन के एयर वाल में लीकेज की समस्या हो गई है. इसके चलते इसका मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक है. मेंटेनेंस कार्य में कई घंटे का समय लगेगा और साथ ही पेयजल सप्लाई की लाइन को बंद करना पड़ेगा. इसके चलते निगम प्रशासन ने शुक्रवार 29 अप्रैल सुबह 10 बजे से ब्रेक डाउन लेने का फैसला लिया है.


Narayanpur: नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को फूंका, मजदूरों को दी जान से मारने की धमकी


टैंकर से होगी सप्लाई
जल कार्य विभाग के प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि ब्रेक डाउन की वजह से स्टेश्न मरोदा और नेवई क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होगी. इस क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप टैंकर से जल आपूर्ति की जाएगी. निगम ने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है.


पहले क्यों नहीं होता मेंटेनेंस
अब सवाल यह उठता है कि जब प्रशासन और जल विभाग को पहले से पता होता है कि गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में वे पहले से ही मेंटेनेंस का काम क्यों नहीं पूरा कर पाते हैं. जब लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत रहती है तभी ब्रेकडाउन और मेंटेनेंस का हवाला देकर बिगड़े पाइप को सुधार करते हैं. अगर वह पहले ही मेंटेनेंस का काम पूरा कर लेते तो आज भीषण गर्मी में लोगों को जो पानी की किल्लत हो रही है वह नहीं होती. हालांकि निगम प्रशासन या जिला प्रशासन लोगों से जलकर तो लेता ही रहता है.


MP News: मानव तस्करी कर यौन शोषण करने वाले मध्य प्रदेश और राजस्थान से 11 तस्कर गिरफ्तार, इस तरह काम करता था गिरोह